×

T20 World Cup 2021, ENG vs WI: इंग्लैंड ने रच दिया इतिहास, टी20 विश्व कप में पहली बार हुआ ऐसा

T20 World Cup 2021, ENG vs WI: पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 15 ओवर के भीतर 55 रन पर सिमट गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 24, 2021 8:49 AM IST

ICC Mens T20 World Cup 2021, England vs West Indies, 14th Match, Super 12 Group 1: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सुपर-12 के अपने शुरुआती मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में खेले गए इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ था. दरअसल टी20 विश्व कप में इंग्लैंड ने पहली बार वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज की है.

स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद के बुने फिरकी के जाल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फंस गए और इंग्लैंड ने गत चैम्पियन टीम को टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के पहले मैच में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट के आखिरी चरण में नेट रनरेट पर बात जाने पर इस तरह की जीत काफी मायने रखती है.

यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच बताया जा रहा था, लेकिन दुनिया भर में टी20 लीगों में धूम मचाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया. पूरी टीम 15 ओवर के भीतर 55 रन पर सिमट गई. विपक्षी टीम की ओर से आदिल राशिद ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि मोईन अली और मिल्स को 2-2 सफलता हाथ लगी.

TRENDING NOW

इसके जवाब में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 21 रन जुटाए. जेसन रॉय 11 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने 39 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए थे. जहां से जोस बटलर ने नाबाद रहते हुए टीम को 8.2 ओवर में जीत दिला दी. बटलर ने 22 गेंदों में 24 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से अकील हुसैन ने 2 विकेट अपने नाम किए.