×

टी20 विश्व में पहली जीत के बाद बोले अफगानिस्तान के कप्तान नबी- आगे भी जारी रखेंगे ऐसा प्रदर्शन

टी20 विश्व कप 2021 मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर 130 रन से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 26, 2021 10:39 AM IST

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी(Mohammad Nabi)  ने सोमवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत का श्रेय अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों तथा स्पिनरों को दिया। नबी ने उम्मीद जताई है कि टीम टूर्नामेंट में आगे भी उनकी टीम ऐसा प्रदर्शन जारी रखेगी।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाए और फिर मुजीब उर रहमान के पांच और राशिद खान के चार विकेट की मदद से स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर समेट दिया।

नबी ने मैच के बाद कहा, ‘‘ये हमारी रणनीति थी। पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाना। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलायी और फिर रहमनुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान ने अच्छी तरह से स्ट्राइक रोटेट की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि राशिद और मुजीब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल है। यह वास्तव में बहुत अच्छी टीम है और उम्मीद है कि हम आगे भी जीतना जारी रखेंगे।’’

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जर ने कहा कि उनकी टीम को जल्द से जल्द अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन कई बार चीजें रणनीति के अनुसार नहीं होती है। श्रेय अफगानिस्तान को जाता है।”

कोएट्जर ने कहा, “मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी अपने खेल पर मनन करें और अगले मैच के लिये बेहतर तैयारियों के साथ उतरें। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’

TRENDING NOW

मुजीब को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे देश को बधाई और ये विश्व कप में मेरा पहला मैन ऑफ द मैच है। यहां हमारा समर्थन कर रहे लोगों के कारण मेरा काफी उत्साह बढ़ा। प्रशंसक हमारा समर्थन कर रहे हैं और हमारे अच्छे प्रदर्शन का यह भी एक कारण है।’’