×

पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद बोले कोहली- ये टूर्नामेंट की शुरुआत है अंत नहीं, खतरे की घंटी बजाने की जरूरत नहीं

टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 25, 2021 8:52 AM IST

रविवार को 10 विकेट से मिली करारी हार के साथ विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड टूटा हालांकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) निराश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि ये टी20 विश्व कप की शुरुआत है और अभी खतरे की घंटे बजाने की जरूरत नहीं है।

भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151 रन ही बना पाया। पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (नाबाद 68) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) की अटूट शतकीय साझेदारी से आसान जीत दर्ज की।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम जिस तरह से अपनी रणनीति पर अमल करना चाहते थे वैसा नहीं कर पाए। उन्होंने हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। निश्चित तौर पर हमारी टीम ऐसी नहीं है जो (एक हार से) खतरे की घंटी बजा दे। ये टूर्नामेंट की शुरुआत है अंत नहीं।’’

भारत ने पहली 13 गेंदों के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट गंवा दिए थे और कोहली ने कहा कि इसके बाद वापसी करना आसान नहीं था।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप शुरू में तीन विकेट गंवा देते हो तो वापसी करना मुश्किल होता है विशेषकर तब जबकि आपको पता हो कि ओस अपनी भूमिका निभाएगी। जब आपको पता हो कि परिस्थितियां बदल सकती है तब आपको 10-20 अतिरिक्त रन की जरूरत पड़ती है। लेकिन पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’’