×

T20 World Cup, England vs West Indies: ना क्रिस गेल चले, ना आंद्रे रसेल; 55 रन पर ढेर हुए वेस्टइंडीज

यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के 14वें मैच में वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड के खिलाफ 14.2 ओवर में 55 रन बनाकर आउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 23, 2021 9:15 PM IST

दो बार टी20 विश्व कप खिताब जीत चुकी वेस्टइंडीज (West Indies) टीम यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट के ताजा सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में मात्र 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी।

इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) के शानदार चार विकेट हॉल की बदौलत विंडीज टीम 14.2 ओवर में 55 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। राशिद ने 2.2 ओवर में मात्र दो रन देकर चार विकेट लिए।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 13 रन क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। कप्तान कीरोन पोलार्ड (6), ड्वेन ब्रावो (5), निकोलस पूरन (1) और आंद्रे रसेल (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए।