×

T20 WC: 100 दिन में तैयार हुआ नासाउ काउंटी स्टेडियम 6 हफ्ते में होगा ध्वस्त

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में T20 वर्ल्ड कप 2024 आठ मैच खेले जाने थे और इन सभी मैचों का आयोजन हो चुका है. हालांकि इस स्टेडियम में सभी मैच लो स्कोरिंग रहे जिसके चलते दर्शकों को थोड़ी निराशा हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jun 13, 2024, 04:15 PM (IST)
Edited: Jun 13, 2024, 04:37 PM (IST)

न्यूयॉर्क। T20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क की पिच बल्लेबाजों के लिए ‘जी का जंजाल’ बनी हुई है. यह पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी मुश्किल है कि T20 फॉर्मेट में भी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बल्लेबाजों को मजबूर होना पड़ा. टूर्नामेंट में भारत ने अब तक तीनों मैच यहीं खेले हैं. जानकारी के अनुसार अब नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 6 सप्ताह में ध्वस्त कर दिया जाएगा. यह स्टेडियम खास तौर पर T20 वर्ल्ड कप के लिए ही बनाया गया था, ताकि क्रिकेट को अमेरिका में बढ़ावा मिल सके.

न्यूयॉर्क की पिच ने चौंकाया

T20 वर्ल्ड कप 2024 में यहां आठ मैच खेले जाने थे और इन सभी मैचों का आयोजन हो चुका है. एक भी मैच हाई स्कोरिंग नहीं रहा. लेकिन मुकाबला सभी टीमों के लिए कांटे की टक्कर वाला रहा. हालांकि, T20 फॉर्मेट में लो स्कोरिंग मैच फैंस को पसंद नहीं आते. यही कारण है कि इस पिच को लेकर आईसीसी की भी खूब आलोचना हुई.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आइजनहावर पार्क में स्थित स्टेडियम को ध्वस्त करने का निर्णय वास्तव में बुधवार को भारत और सह-मेजबान यूएसए के बीच इस स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच के बाद लिया गया. इस पिच को 106 दिन में तैयार किया गया था, लेकिन अब इसे हटा दिया जाएगा क्योंकि यह अस्थायी स्टेडियम था.

ड्रॉप-इन पिचें होंगी शिफ्ट

उधर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसके भविष्य पर निर्णय लेने का काम नासाउ काउंटी के अधिकारियों पर छोड़ दिया है. क्रिकबज ने आईसीसी के एक अधिकारी के हवाले से कहा, “अगर वे उन्हें रखना चाहते हैं और आवश्यक रखरखाव संभालना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं.”

TRENDING NOW

अगर ऐसा नहीं होता तो आईसीसी ड्रॉप-इन पिचों को शिफ्ट कर देगा, जो पिछले दो सप्ताह से बहस का विषय है. उन्हें ऐसे स्थान पर ले जाया जाएगा, जहां उनकी आवश्यकता होगी. स्टेडियम में कुछ मेजर लीग क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने का प्रस्ताव फ्रेंचाइजी द्वारा स्वीकार नहीं किया गया. न्यूयॉर्क एमएलसी फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क का आधार है और उनके मालिकों से निकट भविष्य में एक अलग स्थान पर एक नया स्टेडियम बनाने की उम्मीद है.