×

बांग्लादेश वनडे टीम के नए कप्तान तमीम इकबाल बोले- बदलाव के लिए थोड़ा समय देना होगा

तमीम को पिछले सप्ताह मशरफे मुर्तजा की जगह कप्तान बनाया गया था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 15, 2020 4:05 PM IST

बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम के नव नियुक्त कप्तान तमीम इकबाल का कहना है कि उन्हें अपनी भूमिका में बदलाव लाने के लिए कुछ वक्त चाहिए। तमीम को पिछले सप्ताह मशरफे मुर्तजा की जगह कप्तान बनाया गया। मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद अपना पद छोड़ दिया था।

कोरोना वायरस के चलते रद्द हुआ शेफील्ड शील्ड का आखिरी दौर

तमीम ने ढाका में पत्रकारों से कहा, ‘आपको धैर्य रखना होगा। हमारे प्रशंसकों को भी संयम बरतना होगा। मैं टीम के हित में जो भी सर्वश्रेष्ठ हो उसे करने की कोशिश करूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी से जिम्मा संभाला है। सीधे उनके स्तर पर पहुंचना मुश्किल है। मैं इसे अच्छी तरह से समझता हूं। उन्होंने कई साल तक हमारी अगुवाई की। हमने उनकी अगुवाई में कई उपलब्धियां हासिल की। अगर आप मुझसे उस स्तर तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं तो यह मेरे साथ अनुचित होगा।’

इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज रद्द होने पर आया इंग्लिश कप्तान जो रूट का बयान, बोले- इससे खिलाड़ी…

TRENDING NOW

बांग्लादेश ने हाल में जिम्बाब्वे को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज में हराया था।