×

खराब फॉर्म से जूझ रहे तमीम इकबाल कुछ समय क्रिकेट से रहेंगे दूर

इससे पहले अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी बोर्ड से आराम की गुजारिश की थी जिसे बोर्ड ने मान लिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 10, 2019 10:58 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से कुछ समय के लिए क्रिकेट से आराम मांगा है।

पढ़ें: मियांदाद के 26 साल पुराने रिकॉर्ड से 19 रन दूर कोहली

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम ने बीसीबी से इस महीने की शुरुआत में आराम की मांग रखी है जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। साथ ही टी-20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।

बीसीबी का यह फैसला शाकिब अल हसन को आराम दिए जाने के बाद आया है। शाकिब ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में आराम किया था।

तमीम हालांकि नवंबर में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और बांग्लादेश इसी साल तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेंगे।

पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद के कॉन्ट्रेक्ट को किया सस्पेंड

TRENDING NOW

बीसीबी को लिखे अपने पत्र में तमीम ने मानिसक आराम की बात कही है। इसकी वजह बीते तीन महीनों में उनकी खराब फॉर्म है। विश्व कप में भी वह सिर्फ एक अर्धशतक जमा पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ भी वह कुछ खास नहीं कर पाए।