×

मियांदाद के 26 साल पुराने रिकॉर्ड से 19 रन दूर कोहली

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 10, 2019 9:54 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 19 रन दूर हैं।

पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद के कॉन्ट्रेक्ट को किया सस्पेंड

मियांदाद ने विंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच 1993 में खेला था। अगर कोहली रविवार को विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 19 रन और बना लेते हैं तो वह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

मियांदाद ने दो बार की विश्व विजेता के खिलाफ 64 पारियों में 1,930 रन बनाए हैं। अगर कोहली रविवार को मियांदाद को पीछे छोड़ते हैं तो भारतीय कप्तान सिर्फ 34 पारियों में इस काम को अंजाम देंगे।

पढ़ें: बाबर आजम ने 55 गेंदों पर ठोका शतक, समरसेट को मिली बड़ी जीत

TRENDING NOW

कोहली को विंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि बारिश के कारण मैच सिर्फ 13 ओवरों तक ही चला था और इसमें भी मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी।