×

शाकिब ने ओपनर तमीम इकबाल को आराम करने की दी सलाह

श्रीलंका के खिलाफ हाल में संपन्‍न वनडे सीरीज में तमीम फॉर्म से जूझते दिखे

Tamim Iqbal with Litton Das @afp (file photo)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम के अपने साथी सलामी बल्‍लेबाज तमीम इकबाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह देते हुए कहा कि थोड़े आराम के बाद वह मजबूत बनकर उभरेंगे।

पढ़ें: रिकी पॉन्टिंग ने कहा, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं स्टीव स्मिथ

टीम के नियमित कप्तान मशरेफ मुर्तजा और उप कप्तान शाकिब की गैरमौजूदगी में तमीम को अंतरिम कप्तान बनाया गया था लेकिन उनकी अगुआई में बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 0-3 से वाइटवाश का सामना करना पड़ा।

पूरी सीरीज के दौरान तमीम फॉर्म के लिए जूझते दिखे। उन्होंने तीन मैचों में शून्य, 19 और दो रन की पारियों से कुल 21 रन बनाए।

शाकिब ने तमीम के संदर्भ में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि अब उनके लिए महत्वपूर्ण है कि वह थोड़ा आराम करें, अच्छी तरह उबरें, तरोताजा महसूस करें और मजबूत वापसी करें। मुझे यकीन है कि वह ऐसा करेंगे।’

पढ़ें: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी- इंग्लैंड जीतेगा एशेज

तमीम हाल में इंग्‍लैंड में संपन्‍न विश्‍व कप में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उनका खराब फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जारी रहा।

trending this week