×

शाकिब ने ओपनर तमीम इकबाल को आराम करने की दी सलाह

श्रीलंका के खिलाफ हाल में संपन्‍न वनडे सीरीज में तमीम फॉर्म से जूझते दिखे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 2, 2019 1:12 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम के अपने साथी सलामी बल्‍लेबाज तमीम इकबाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह देते हुए कहा कि थोड़े आराम के बाद वह मजबूत बनकर उभरेंगे।

पढ़ें: रिकी पॉन्टिंग ने कहा, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं स्टीव स्मिथ

टीम के नियमित कप्तान मशरेफ मुर्तजा और उप कप्तान शाकिब की गैरमौजूदगी में तमीम को अंतरिम कप्तान बनाया गया था लेकिन उनकी अगुआई में बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 0-3 से वाइटवाश का सामना करना पड़ा।

पूरी सीरीज के दौरान तमीम फॉर्म के लिए जूझते दिखे। उन्होंने तीन मैचों में शून्य, 19 और दो रन की पारियों से कुल 21 रन बनाए।

शाकिब ने तमीम के संदर्भ में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि अब उनके लिए महत्वपूर्ण है कि वह थोड़ा आराम करें, अच्छी तरह उबरें, तरोताजा महसूस करें और मजबूत वापसी करें। मुझे यकीन है कि वह ऐसा करेंगे।’

पढ़ें: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी- इंग्लैंड जीतेगा एशेज

TRENDING NOW

तमीम हाल में इंग्‍लैंड में संपन्‍न विश्‍व कप में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उनका खराब फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जारी रहा।