×

VIDEO: इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, मस्ती के मूड में दिखे प्लेयर्स

कई भारतीय खिलाड़ी भारत ए टीम के हिस्से के रूप में पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. भारत ए अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैचों की अनधिकृत टेस्ट सीरीज में भाग ले रही है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 7, 2025 12:50 PM IST

Team India Reached England: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ब्रिटेन पहुंच गई है. यह सीरीज 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है. भारतीय टीम शुक्रवार की रात को मुंबई से ब्रिटेन के लिए रवाना हुई थी.

नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम की अगुआई करेंगे, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के हाल ही में संन्यास लेने के बाद एक नए युग की शुरुआत होगी. कई भारतीय खिलाड़ी भारत ए टीम के हिस्से के रूप में पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. भारत ए अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैचों की अनधिकृत टेस्ट सीरीज में भाग ले रही है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए साई सुदर्शन ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है विशेषकर टेस्ट सीरीज के लिए, ब्रिटेन में आपका स्वागत है.

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इसके बाद बर्मिंघम (2-6 जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) और ओवल (4-8 अगस्त) में मैच खेले जाएंगे.

TRENDING NOW

WTC 2025-27 चक्र की होगी शुरुआत

भारत इंग्लैंड सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दो सत्र में फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया तीसरे चक्र के फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप (2023-25) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का सामना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.