×

आयरलैंड को हरा ICC T20I रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 1, 2018 3:23 PM IST

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे नंबर पर आ गई है। भारती टीम 123 रेटिंग के साथ पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान 131 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-deepak-chahar-will-replace-jasprit-bumrah-krunal-pandya-akshar-patel-named-washington-sunders-replacement-723446″][/link-to-post]

3 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ पहले नंबर पर कब्जा करने का मौका होगा। वहीं जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज खेलने जा रही ऑस्ट्रेलिया टीम खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है। कंगारू टीम इस ट्राई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रैंकिंग में सुधार करना चाहेगी। इसके लिए उन्हें पाकिस्तान को हराना होगा।

खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में फ्लॉप होने के बाद भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें नंबर पर बने हुए हैं। अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले केएल राहुल और रोहित शर्मा 12वें और 13वें नंबर पर हैं। रोहित के जोड़ीदार शिखर धवन 17वें नंबर पर बने हुए हैं।

TRENDING NOW

टी20 गेंदबाजों की सूची में युजवेंद्र चहल तीसरे, जसप्रीत बुमराह 10वें नंबर पर हैं। आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में चोटिल होकर बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।