×

'स्मिथ की वापसी से टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन को लेकर करनी पड़ेगी माथापच्ची'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बोले-सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस या उस्मान ख्वाजा पर गिर सकती है गाज

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 29, 2019 10:47 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की वापसी के कारण टीम प्रबंधन को अंतिम-11 चुनने में माथापच्ची करनी होगी।

पढ़ें: कश्मीर पर टिप्पणी करने को लेकर गंभीर ने आफरीदी को जमकर लताड़ा

स्मिथ तीसरे मैच में नहीं खेले थे और उनके स्थान पर मार्नस लाबुशेन को मौका मिला था जिन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए। स्मिथ को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गर्दन पर लग गई थी। इसी कारण वह तीसरे मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को गुरुवार से डर्बीशायर के खिलाफ तीन दिवसीय टूर मैच खेलना है और इस मैच में वह अपनी दुविधा का समाधान निकालने की कोशिश में होगी।

पोंटिंग ने कहा है कि लाबुशेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए उनका टीम में स्थान पक्का है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस या उस्मान ख्वाजा पर गाज गिर सकती है।

पढ़ें: आदित्य वर्मा ने CoA को पत्र लिखकर बिहार में एडहॉक समिति की मांग की

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, ‘मैं जानता हूं कि हैरिस अगर बाहर जाते हैं तो सही नहीं होगा क्योंकि वह अभी तक इस सीरीज में सिर्फ एक मैच ही खेले हैं, लेकिन टीम प्रबंधन वार्नर के साथ उस्मान ख्वाजा को पारी की शुरुआत करने भेज सकता है और लाबुशेन नंबर-3 तथा स्मिथ नंबर-4 पर आ सकते हैं।’

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘लाबुशेन नई गेंद के साथ अच्छा खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि ख्वाजा या हैरिस में से किसी एक को जाना होगा या फिर टीम प्रबंधन निचले क्रम में से मैथ्यू वेड को बाहर बैठा सकता है। वेड ने हालांकि एजबेस्टन में दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया था। मुझे नहीं पता कि सही क्या होगा।’

TRENDING NOW

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट चार सितंबर से ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा।