×

लंदन टेस्ट: स्मिथ के अर्धशतक के बावजूद आर्चर के 6 विकेट ने इंग्लैंड को दिलाई बढ़त

इंग्लैंड नेे पहली पारी में 294 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 14, 2019 12:14 AM IST

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने फिर अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के सामने स्मिथ के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सका। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट का दूसरा दिन शुक्रवार इन दोनों के ही नाम रहा।

पढ़ें: ICC ACU अधिकारियों ने स्पाॅॅॅट फिक्सिंग के कथित आरोपों पर मंसूर से की पूछताछ

द ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रन पर समेट दिया। अगर स्मिथ 80 रन की पारी न खेलते तो ऑस्ट्रेलिया और पहले सिमट सकती थी। आर्चर ने छह विकेट लेकर उसके बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया।

इंग्लैंड को पहली पारी में 69 रन की बढ़त मिली 

इंग्लैंड ने पहली पारी में 264 रन बनाए। वह दूसरी पारी में 69 रन की बढ़त के साथ उतरी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए नौ रन बनाकर अपनी बढ़त को 78 रनों तक पहुंचा दिया है। रोरी बर्न्‍स चार और जोए डेनले एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी 271 रन पर सिमट गई थी 

दिन की शुरुआत भी इंग्लैंड ने  की थी। वह दूसरे दिन मैदान पर अपने पहली पारी के स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 271 रनों के साथ उतरी थी। मेजबान टीम ने अपने बाकी के दो विकेट दूसरे दिन 23 रनों का इजाफा कर खो दिए।

जोस बटलर अपने खाते में छह रन और जोड़कर 70 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जैक लीच (21) के रूप में इंग्लैंड ने अपना आखिरी विकेट खोया। यह दोनों विकेट मिशेल मार्श ने लिए। मार्श ने कुल पांच विकेट अपने नाम किए। पैट कमिंस ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया।

पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला, टी तक मेहमान टीम 147/4

अपनी पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर का विकेट एक बार फिर जल्दी गिर गया। वार्नर इस बार आर्चर का शिकार बने। वह सिर्फ पांच रन ही बना सके। 14 के कुल स्कोर पर मार्कस हैरिस (3) भी आर्चर की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों लपके गए।

इसके बाद स्मिथ और मार्नस लाबुशाने (48) ने आस्ट्रेलिया को संभालने की कोशिश में तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। लाबुशाने 83 के कुल स्कोर पर आर्चर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए। स्मिथ को इसके बाद किसी का साथ नहीं मिला। मैथ्यू वेड (19) भी जल्दी पवेलियन लौट लिए। दूसरे सत्र में आस्ट्रेलिया ने लाबुशाने और वेड के ही विकेट खोए।

तीसरे सत्र में आर्चर ने मिशेल मार्श (17) को अपना शिकार बनाया। टिम पेन (1) और पैट कमिंस (0) को सैम कुरैन ने दो लगातार गेंदों पर चलता किया।

स्मिथ अपने एक और शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन क्रिस वोक्स की एक सीधी गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी। स्मिथ के रूप में आस्ट्रेलिया ने अपना आठवां विकेट खोया। उन्होंने 145 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और एक छक्का मारा।

TRENDING NOW

अंत में पीटर सिडल ने 18 और नाथन लॉयन ने 25 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को 200 पार पहुंचाया। यह दोनों आर्चर का शिकार हुए।