×

एशेज टेस्ट: हेजलवुड ने इंग्लैंड को झकझोरा, मेजबान टीम मुश्किल में

मेजबान टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 297 रन पीछे है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 7, 2019 1:23 AM IST

एशेज सीरीज के तहत ओल्ड ट्रेफर्ड में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। पहली पारी में इंग्लैंड के 200 रन पर 5 विकेट गिर चुके हैं।

पढ़ें: बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

मेजबान टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 297 रन पीछे है। ऑ स्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट खोकर 497 रनों पर घोषित की थी।

तीसरे दिन पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया। पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। वहीं आखिरी सत्र में खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया।

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 1 विकेट पर 23 रन से की 

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 23 रनों के साथ की थी। टीम के खाते में दो रनों का ही इजाफा हुआ था और तभी जोश हेजलवुड ने नाइटवॉचमैन क्रेग ओवरटन (5) को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।

दूसरे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। वह और कप्तान जो रूट ने दूसरे सत्र में मेजबान टीम को संभाले रखा। तीसरे सत्र में रूट ने भी अपने पचास रन पूरे किए। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई।

पढ़ें: पाक के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

हेजलवुड ने बर्न्‍स को 166 के कुल स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बर्न्‍स ने 185 गेंदों की पारी में नौ चौकों की मदद से 81 रन बनाए। कप्तान रूट भी हेजलवुड का शिकार बने। रूट के 71 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। कप्तान ने 168 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे।

इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेसन रॉय सिर्फ 22 रन ही बना सके और 196 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

स्टम्प्स तक पिछले मैच के हीरो बेन स्टोक्स सात और जॉनी बेयरस्टो दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

हेजलवुड चार विकेट ले चुके हैं

ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड चार विकेट ले चुके हैं जबकि एक सफलता पैच कमिंस के हिस्से आई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो दिन बल्लेबाजी करने के बाद स्टीवन स्मिथ के करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया है। स्मिथ ने 319 गेंदों का सामना कर 211 रनों की पारी खेली है। उनकी पारी में 24 चौके और दो छक्के शामिल हैं।

TRENDING NOW

उनके अलावा मार्नस लबुशेन ने 67, कप्तान टिम पेन ने 58 और मिशेल स्टार्क ने नाबाद 54 रनों की पारियां खेलीं।