×

19 जुलाई से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मैच, जानिए पूर्व कोच ने क्या दी अपनी राय

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी दो महीने के लंबे दौरे के शुरू होने से पहले, टॉन्टन और वॉस्टर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो 50 ओवर का अभ्यास मैच खेलकर अच्छा महसूस करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 12, 2022 4:32 PM IST

टॉन्टन: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी दो महीने के लंबे दौरे के शुरू होने से पहले टॉन्टन और वॉस्टर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो 50 ओवर का अभ्यास मैच खेलकर अच्छा महसूस करेंगे। 19 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला जाएगा। प्रोटियाज अपने दौरे के लिए सप्ताहांत में इंग्लैंड पहुंचेंगे और टॉन्टन में अपने अभ्यास सत्र के दौरान परिस्थितियों से अनुकूल होने की कोशिश करेंगे।

यात्रा के उस शुरूआती चरण के लिए अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में, वे इंग्लैंड लायंस से दो 50 ओवर के अभ्यास मैचों में खेलेंगे, जिनमें से पहला मंगलवार के बाद में खेला जाएगा।

बाउचर ने कहा कि अभ्यास मैच खेलने से सभी के लिए अच्छा रहेगा। पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकेट के हवाले से कहा, “हमारे पास काफी विकल्प हैं और ये मैच जो हम अगले कुछ दिनों में खेलेंगे, उम्मीद है कि हमें यह समझने और पता लगाने में मदद मिलेगी किखिलाड़ी कहां खड़े हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “तो हमारे पास एक या दो अतिरिक्त बल्लेबाजों को छोड़कर काफी अच्छी टीम है, जो हमारा फ्रंट लाइनअप होने जा रहा है। हमें बस यह देखना होगा कि फॉर्म कैसी है और उम्मीद है कि खिलाड़ी बेहतर करेंगे।”

बाउचर ने यह भी बताया कि वह दो अभ्यास मैचों से क्या हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हमारी टीम में 17 खिलाड़ी हैं, जितना हम कर सकते हैं हम सभी को एक मौका देने की कोशिश करेंगे। यह दो अभ्यास मैच हैं, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों को मौका देंगे। इसलिए हमें नहीं पता कि मैच की योजना कैसी होगी।”

बाउचर ने कहा कि इस बड़े दौरे के दौरान कैंप में एक-दूसरे से बातचीत टीम की सफलता की कुंजी होगी।

TRENDING NOW

एजेंसी – आईएएनएस