×

"अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुजीब उर रहमान जैसा कोई गेंदबाज नहीं"

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर और आईपीएल अंपायर केएल अनंतपद्मनाभन ने मुजीब को बेहतरीन गेंदबाज बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 8, 2018 5:11 PM IST

साल 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान के राशिद ने खान ने अपनी फिरकी से सभी को प्रभावित किया था। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ दो सीजन खेलने के बाद राशिद अब आईपीएल के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बन गए हैं। आईपीएल के 11वें सीजन में एक बार फिर अफगानिस्तान के एक स्पिन गेंदबाज ने डेब्यू किया है और आते ही बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट कर धमाल मचा दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से पहली बार आईपीएल खेल रहे 17 साल के मुजीब अर रहमान ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके थे और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में विराट कोहली को बोल्ड कर मुजीब ने तहलका मचा दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-rashid-khans-plan-was-to-mix-them-up-against-ab-de-villiers-709991″][/link-to-post]

मुजीब की गेंदबाजी को बेहद करीब से देखने वाले अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने द हिंदू को दिए बयान में कहा, “मुझे नहीं लगता कि उसके जैसा कोई दूसरा गेंदबाज कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आया है। जिस तरह से वो कलाईयों से ज्यादा अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर गुगली फेंकता हैं वो काबिले तारीफ है।” भारत के लिए 105 प्रथम श्रेणी और 54 लिस्ट ए मैच खेल चुके इस पूर्व लेग स्पिनर ने मुजीब को दूसरों से एकदम अलग गेंदबाज बताया है।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि मुजीब ने अपनी इसी गुगली पर कोहली को पूरी तरह चकमा देकर बोल्ड किया था। मुजीब अब तक खेले 9 आईपीएल मैचों में 12 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। मुदीब पिछले साल अफगानिस्तान टीम के लिए वनडे डेब्यू कर चुके हैं। हाल ही में हुए आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में उन्होंने 17 विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान ने ये टूर्नामेंट जीतकर 2019 विश्व कप में जगह बनाई है।