×

चोटिल हैं बांग्लादेशी विश्व कप स्क्वाड में शामिल तीन तेज गेंदबाज

बांग्लादेशी टीम के तेज गेंदबाजी कोच कर्टनी वॉल्श ने तीन गेंदबाजों के चोटिल होने की बात कही।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 22, 2019 4:40 PM IST

बांग्लादेश के विश्व कप जाने वाले स्क्वाड में शामिल पांच में से तीन गेंदबाज चोटिल हैं, टीम के तेज गेंदबाजी कोच कर्टनी वॉल्श ने इस खबर की पुष्टि की। ये चोटिल पेसर्स हैं- मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और रुबेन हुसैन। कोच वॉल्श को उम्मीद है कि विश्व से पहले तीन खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

वॉल्श ने कहा, “पांच में तीन- फिज, रुबेल और सैफुद्दीन चोटिल हैं, जिन्हें टेनिस एल्बो की शिकायत है। हमें उन्हें सही मानसिकता और गेंदबाजी में वापस लाना है ताकि वो आयरलैंड में तेज गेंदबाजी कर सकें और विश्व कप के लिए तैयार हो सकें। हमारे पास तस्किन अहमद, खालिद अहमद और शफीउल इस्लाम हैं। आप कह सकते हैं कि वो इसलिए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सकें।”

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के अभ्यास शिविर का हिस्सा नहीं बनेंगे शाकिब अल हसन

वॉल्श का कहना है कि एक बार पूरी तरह फिट होने के बाद बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर विश्व कप में बड़ी भूमिका निभाएंगे। पूर्व दिग्गज ने कहा, “मुस्ताफिजुर को विश्व कप में बड़ी भूमिका निभानी है, एक बार वो पूरी तरह फिट हो जाता है तो। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम एक खिलाड़ी पर ज्यादा निर्भर हैं। शाकिब, मश (कप्तान मशरफे मोर्तजा) और रुबेल लगातार अच्छा कर रहे हैं। फिज इंजरी के बाद से उतना तेज नहीं है और बार बार चोटिल हो जाना है। एक पूरी तरह से फिट फिज आपके लिए मैच जीत सकता है लेकिन हमें उसे जितना हो सके उतना फिट रखने होगा।”

TRENDING NOW

कोच ने आगे कहा, “हमारे पास थोड़ा समय है। मेरा चिंता ये है कि हम उनके साथ कोई जल्दबाजी ना करें और शायद आयरलैंड में उनसे ज्यादा ही गेंदबाजी कराएं और फिर वो विश्व कप के लिए फ्रेश ना रहें।”