×

तिलक वर्मा की पारी का फैन हुआ इंग्लिश ऑलराउंडर, तारीफों के पुल बांधे

तिलक वर्मा के अर्धशतक की मदद से भारत ने शनिवार को चेपॉक में 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 26, 2025 1:55 PM IST

Brydon Carse on Tilak Varma: इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स ने भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा की दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेली गई नाबाद 72 रन की पारी को ‘परिपक्व और स्मार्ट’ करार देते हुए कहा कि इस पारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. तिलक के अर्धशतक की मदद से भारत ने शनिवार को चेपॉक में 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कार्स ने कहा, मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर बनाया था, हमने उनकी पारी के दौरान निरंतर अंतराल में विकेट लिए थे लेकिन पूरा श्रेय तिलक को जाता है, उन्होंने बेहद परिपक्व और स्मार्ट पारी खेली और आखिर में अंतर पैदा करने में सफल रहे.

कार्स ने जोफ्रा ऑर्चर का किया बचाव

कार्स ने अपने ऑलराउंड खेल का शानदार नमूना पेश किया तथा तीन विकेट लेने के अलावा 17 गेंद पर 31 रन भी बनाए। उन्होंने अपने साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का बचाव किया, भले ही उन्होंने चार ओवर में 60 रन दिए. तिलक ने आर्चर पर चार छक्के लगाए. कार्स ने कहा, ‘‘ जोफ्रा ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी, मुझे लगता है कि उन्होंने आज रात भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया, मुझे सटीक संख्या पता नहीं लेकिन विकेटकीपर के सिर के ऊपर से काफी शॉट लगाए गए.

हम आक्रामक रुख अपनाते रहेंगे: कार्स

इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आक्रामकता अभी तक कामयाब नहीं रही है लेकिन कार्स ने कहा कि उनकी टीम अपनी रणनीति पर अडिग रहेगी. उन्होंने कहा, चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हम पावर प्ले में हावी होने की कोशिश जारी रखेंगे, सुधार की संभावना हमेशा बनी रहती है, लेकिन मुझे लगता है कि हम आक्रामक रुख अपनाते रहेंगे. कार्स ने कहा, अभी तीन मैच बचे हुए हैं और अब गलती के लिए कोई गुंजाइश नहीं बची है, हमें तीनों मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी और इसलिए अब प्रत्येक मैच बेहद महत्वपूर्ण बन गया है, निश्चित तौर पर खिलाड़ी कुछ निराश है लेकिन हमारा आज का प्रदर्शन पहले मैच की तुलना में अच्छा रहा.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा