×

टिम पेन : अगर भारत ने स्‍लेजिंग की तो हम हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रहेंगे

पर्थ टेस्‍ट के दौरान विराट कोहली और टिम पेन के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 18, 2018 3:13 PM IST

पर्थ टेस्‍ट जीतकर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाने में सफल रही। मैच के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान टिम पेन ने कहा कि अगर मेलबर्न और सिडनी टेस्‍ट में भी विरोधी टीम की तरफ से मैदान में आक्रमक तेवर अपनाए जाते हैं तो हम चुप नहीं बैठेंगे और तुरंत ही उसका जवाब देंगे।

पर्थ टेस्‍ट दोनों टीमों के बीच हुई स्‍लेजिंग के लिए भी काफी चर्चा में रहा। विराट कोहली और टिम पेन के बीच फील्‍ड पर टकराने के बाद गहमागहमी सभी क्रिकेट फैन्‍स ने देखी। मैच के चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भी आक्रमक नजर आई।

पढ़ें:- नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेना खास: नाथन लियोन

पहले ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने बल्‍लेबाजी कर रहे मुरली विजय को विकेट के पीछे से स्‍लेज किया। बाद में ऑस्‍ट्रेलिया के युवा बल्‍लेबाज मार्कस हैरिस भी रिषभ पंत को उकसाते हुए नजर आए।

टिम पेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान इन चीजों को हल्‍के में प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि ये बेहद प्रतिस्‍पर्धी सीरीज है, जिसमें इस तरह की चीजें हो जाती हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई परंपराओं के मुताबिक हम भारत को सीरीज के बाद चेंजिंग रूम में साथ बीयर पीने के लिए बुलाएगे।

पढ़ें:- 2018 की नीलामी में नहीं बिके थे ये विदेशी स्टार्स, क्‍या इस बार मिलेगा खरीदार ?

पेन ने कहा, “सच बताऊं तो मैच के दौरान मैं और विराट एक दूसरे से नहीं टकराए थे। हम बस केवल काफी करीब आ गए थे। ये एक प्रतिस्‍पर्धी सीरीज है। दोनों टीमें हर हाल में मैच जीतना चाहती हैं। ऐसे में मैदान पर इस तरह की चीजें हो जाती हैं। मुझे ये देखकर अच्‍छा लगा। मैंने इन सब चीजों को काफी इंज्‍वाय किया। जिस तरह से हमारी टीम का व्‍यवहार रहा उसपर मुझे गर्व है।”

टिम पेन का मानना है कि हमें मैदान पर गतिविधियों को लेकर एक रेखा खींचनी होगी। निश्चित तौर पर मैदान पर हम चुप चाप बैठकर विरोधी टीम की गतिविधियों को नहीं देखते रहने वाले हैं। कभी कभी मैदान पर स्‍लेजिंग जैसी चीजें हो जाती हैं और आपको भी उसका हिस्‍सा बनना पड़ता है। मैं इसे दो प्रतिस्‍पर्धी खिलाड़ियों द्वारा मैच जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करने की तरह देखता हूं।

TRENDING NOW

टिम पेन ने कहा, “मैं खुद को बेहद हल्‍का महसूस कर रहा हूं। हमने काफी हार्ड वर्क किया। पहले दो टेस्‍ट मैच काफी मुश्किल रहे। दोनों ही टीमों के पास बेहद अच्‍छे तेज गेंदबाज हैं। ये बेहद कांटे का मुकाबला रहा। वर्ल्‍ड बेस्‍ट टीम के खिलाफ ये जीत हमारा काफी उत्‍साह बढ़ाती है।”