×

IND vs NZ Final: खिताबी मुकाबले के लिए अंपायरों का हुआ ऐलान, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए अंपायरों का ऐलान कर दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 6, 2025 10:15 PM IST

Umpires For IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबले की जंग दुबई में होगी. इस धमाकेदार मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के पहले अब अंपायरों का भी ऐलान कर दिया गया. खिताबी मुकाबले में दो अनुभवी अंपायर मैदान पर अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

इन दिग्गजों को मिली अंपायरिंग की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए मैदानी अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रीफेल (58 वर्ष) लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायरों में से एक थे.

इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर 61 वर्षीय इलिंगवर्थ दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अंतिम-चार मुकाबले का हिस्सा थे. चार बार के ‘आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके इलिंगवर्थ भारत में 2023 वनडे विश्व कप और अमेरिका में 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में भी अंपायर रहे थे. वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मैच में भी अंपायर थे जिसमें भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की थी. भारत ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की, जबकि न्यूजीलैंड ने अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया.

फाइनल में यह संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

मैदानी अंपायर – पॉल रीफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ

तीसरे अंपायर – जोएल विल्सन

चौथे अंपायर – कुमार धर्मसेना

TRENDING NOW

मैच रेफरी – रंजन मदुगले.