×

10 में से 8 बार वह आपके लिए मैच फिनिश करेगा- जड़ेजा ने की उमरान मलिक की तारीफ

उमरान मलिक के बारे में अजय जड़ेजा ने कहा कि वह 10 में से 8 बार आपके लिए मैच खत्म करेंगे, अजय जड़ेजा ने कहा कि वह कमाल के तेज गेंदबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - January 9, 2023 9:46 AM IST

भारत ने श्रीलंका को टी20 इंटरनैशनल सीरीज में 2-1 से हराकर साल की बेहतरीन शुरुआत की. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. इस सीरीज में भारत के लिए काफी कुछ सकारात्मक रहा. भारत के लिए युवा पेसर शिवम मावी ने टी20 इंटरनैशनल में डेब्यू किया. इसके साथ ही नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा. वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. पटेल ने रविंद्र जड़ेजा की कमी महसूस नहीं होने दी. और उस पर सोने पर सुहागा सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन. और आखिरी मैच में लगाया गया शतक.

मावी ने अपने डेब्यू मैच में ही चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. सीरीज के इस पहले मैच में भारत ने दो रन से जीत हासिल की थी. अक्षर ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया था. वहीं आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंद पर 112 रन की पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

इनके अलावा एक अन्य खिलाड़ी ने भी प्रभावित किया. वह रहे जम्मू-कश्मीर से आने वाले पेसर उमरान मलिक. इस तेज गेंदबाज ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. मलिक ने 11 ओवर गेंदबाजी की और सात विकेट अपने नाम किए.

उन्होंने इस सीरीज में बहुत तेज गेंदबाजी की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बोलर बन गए.

मलिक के प्रदर्शन की हर ओर तारीफ हुई. एक पूर्व खिलाड़ी ने उमरान की तुलना पूर्व भारतीय पेसर जवागल श्रीनाथ के साथ की. उन्होंने कहा कि काफी समय से उन्होंने ऐसा तेज गेंदबाज नहीं देखा.

भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जड़ेजा ने कहा, ‘जिस अंदाज में वह आजकल गेंदबाजी कर रहे हैं, दौड़ रहे हैं, भारत में मैंने ऐसा गेंदबाज काफी लंबे समय से नहीं देखा. आखिरी गेंदबाज मुझे जवागल श्रीनाथ याद आते हैं.’

TRENDING NOW

जड़ेजा ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, ‘यह खिलाड़ी कुछ अलग है. तो वह जैसा है इसका ऐसा ही इस्तेमाल करें. जब निचले क्रम के बल्लेबाज आएं तो आप उमरान मलिक को गेंदबाजी दें. 10 में से 8 बार वह आपको तीन विकेट निकाल देंगे और मैच खत्म कर देंगे. ‘