×

IPL 2023: विराट-गंभीर विवाद में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस की एंट्री, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद के जरिये जनता को एक बड़ा संदेश दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 3, 2023 3:09 PM IST

IPL 2023 में इस समय विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. लखनऊ में LSG और RCB के बीच खेले गये मुकाबले में कोहली और गंभीर के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली थी. इस मैच में RCB ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी. मैच खत्म होने के बाद कोहली की गंभीर के अलावा काइल मेयर्स और नवीन-उल हक से भी जोरदार भिड़ंत हुई थी जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी तेजी से वायरल हो रहे है.

विराट कोहली और गौतम गंभीर के इस विवाद में अब उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) कूद गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद के जरिये जनता को एक बड़ा संदेश दिया गया है.

यूपी पुलिस ने मंगलवार को हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “हमारे लिए कोई भी मामला ‘विराट’ (बड़ा) और ‘गंभीर’ (गंभीर) नहीं है. किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए डायल 112 डायल करें. ”

 

राज्य पुलिस ने ट्वीट के साथ ऑन-फील्ड विवाद का एक स्नैपशॉट भी पोस्ट किया. इसी संदर्भ में एक अन्य ट्वीट में यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “बहस से बचें, हमें कॉल करने से नहीं. किसी भी आपात स्थिति के लिए 112 डायल करें. ”

 

TRENDING NOW

गौरतलब है कि कोहली और लखनऊ टीम के मेंटॉर (मार्गदर्शक) गंभीर सोमवार को खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से बहस में उलझ पड़े थे. इसके बाद दोनों पर IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.