×

VIDEO: पुजारा को रिषभ पंत ने किया नचाने का प्रयास, हुए फेल तो CA ने ली चुटकी

गावस्‍कर-बॉर्डर सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 7, 2019 5:51 PM IST

सिडनी में टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दोनों टीमों के बीच 71 साल पुराने टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है जब भारत ऑस्‍ट्रेलिया को उनके घर पर टेस्‍ट सीरीज हरा पाया है। जीत बड़ी है तो जाहिर है जीत का जश्‍न भी कुछ अलग अंदाज में होगा।

पढ़ें:- परेरा का शतक बेकार, न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को 21 रन से हरा जीती सीरीज

सीरीज पर कब्‍जा करने के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर ही जमकर डांस किया। सभी खिलाड़ी एक साथ नाचते हुए नजर आए। खास बात ये है कि इस बड़ी जीत के हीरो चेतेश्‍वर पुजारा ने भी ठुमके लगाए। पुजारा आमतौर पर टीम में बेहद शांत खिलाड़ी माने जाते हैं। वो साथी खिलाड़ियों के साथ ज्‍यादा मस्‍ती करते नजर नहीं आते हैं, लेकिन सोमवार को टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद रिषभ पंत ने पुजारा को भी नाचने पर मजबूर कर दिया।

पढ़ें:- श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे साउदी, विलियमन को आराम

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट कोहली और रवि शास्‍त्री से इस बारे में सवाल पूछे गए। इसपर विराट ने हंसते हुए कहा, “आपको ये सवाल रिषभ पंत से पूछना चाहिए। उसने इसकी शुरुआत की। हम बस उनके साथ-साथ डांस स्‍टेप करते रहे। ईमानदारी से बताऊं तो मुझे भी नहीं पता कि रिषभ क्‍या करने का प्रयास कर रहा था। हमें ऐसा करके मजा आया, लेकिन पुजारा इस स्‍टेप को भी नहीं कर पाए। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितने सीधे इंसान हैं।”

रवि शास्‍त्री ने कहा, “दरअसल, रिषभ कोशिश कर रहे थे कि पुजारा नाचते वक्‍त अपने पैर हिलाएं।” विराट ने कहा, “ये पुजारा का तरीका है। जब वो चलते हैं तो अपने हाथ नहीं हिलाते। ऐसे में रिषभ आगे आए और हम उसके पीछे-पीछे डांस स्‍टेप करने लगे।”

TRENDING NOW

टीम की मस्‍ती से जुड़े इस वीडियो को क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। उन्‍होंने लिखा, “पुजारा बल्‍लेबाजी तो कर सकते हैं, लेकिन डांस नहीं कर सकते।” सिडनी टेस्‍ट में शानदार 193 रनों की पारी के लिए पुजारा को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुजारा को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज भी दी गई।