This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: बल्ला छोड़ 'गब्बर' ने थामी बांसुरी, बने कन्हैया
आईपीएल 2018 में शिखर धवन ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Written by Sandeep Gupta
Last Published on - June 6, 2018 2:17 PM IST

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने फैन्स के बीच गब्बर के नाम से जाने जाते हैं। आईपीएल 2018 में भी उनका बल्ला गब्बर की तरह दहाड़ा। उन्होंने 16 मैचों में 497 रन बनाए और अपनी टीम को सीजन के फाइनल मुकाबले तक पहुंचाया। उन्होंने चार अर्धशतक बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रन बनाने के मामले में वो कप्तान केन विलियमसन (735) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि फाइन मुकाबले में हैदराबाद की टीम को चेन्नई के हाथो हार का सामना करना पड़ा। धवन की अगली चुनौती 14 जून से शुरू हो रहे अफगानिस्तान का डेब्यू टेस्ट मैच और फिर अगले महीने इंग्लैंड दौरा है।
धवन ने बल्ला छोड़ उठाई बांसुरी
शिखर धवन को बल्ले के साथ विरोधी टीम पर बरसते तो सबने देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी ने धवन को बल्ला छोड़ बांसुरी हाथ में थामे देखा है। जी हां, धवन इन दिनों कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। धवन ने एक ट्वीट कर क्रिकेट के बाद अपने दूसरे पंसदीदा शौक के बारे में फैन्स को बताया। धवन को भगवान श्री कृष्ण की तरह बांसुरी बजाने का भी शौक है। वो इस शौक को पूरा करने के लिए पिछले तीन सालों से बांसुरी बजाना सीख रहे हैं।
Hi guys. Wanted to share something that’s very dear to my heart n is different side to me. For last 3 yrs I’ve been learning the flute (my fav instrument). I’ve had the privilege of taking lessons with my Guru Venugopal Ji. I still have a long way to go but I’m glad I’ve started. pic.twitter.com/eh6HTDobxI
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 5, 2018
TRENDING NOW
शिखर धवन ने अपने ट्वीट में लिखा, ” हैलो दोस्तों, मैं आपके साथ ऐसी चीज शेयर करने जा रहा हूं जो मेरे दिल के काफी करीब है। पिछले तीन सालों से मैं बांसुरी बजाना सीख रहा हूं। गुरु वेणु गोपान से बांसुरी बजाना सीखना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मुझे अभी इस राह पर काफी दूर जाना है, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं शुरुआत कर चुका हूं।”