विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में बुधवार को तीन मुकाबले खेले गए। तमिलनाडु के लिए 100 गेंद पर 131 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अभिनव मुकुंद ने अपनी टीम को त्रिपुरा के खिलाफ जीत दिलाई। इसी तरह हरियाणा ने गुजरात को मात दी तो जम्मू एंड कश्मीर ने राजस्थान को हराया।
पहला मुकाबला
तमिलनाडु ने त्रिपुरा को आठ विकेट से हराया। समित पटेल 60(72) के अर्धशतक की मदद से त्रिपुरा की टीम 47वें ओवर में 196 रन पर ऑलआउट हो गई। तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने 100 गेंद पर 131 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और छह छक्के लगाए। इस पारी की मदद से तमिलनाडु ने 32वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु के लिए वी ए डेविडसन ने विरोधी टीम के तीन विकेट निकाले। जबकि वाशिंगटन सुंदर, राहिल शाह और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले।
दूसरा मुकाबला
चेन्नई में खेले गए मुकाबले में जम्मू एंड कश्मीर ने राजस्थान को वीजेडी नियम की मदद से तीन विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 50 ओवरों में 218/8 रन बनाए। राजस्थान के लिए नरेंद्र सिंह ने 50 तो सलमान खान ने 60 रन की पारी खेली। ये मैच बारिश से प्रभावित रहा। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जम्मू एंड कश्मीर ने 35.3 ओवरों में 179/7 रन बनाए। वीजेडी नियम की मदद से जम्मू एंड कश्मीर को जीता घोषित कर दिया गया। राजस्थान के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट निकाले।
तीसरा मुकाबला
चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने गुजरात को सात विकेट से मात दी। हरियाणा ने 50 ओवरों में 247/7 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 47वें ओवर में 203 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले बल्लेबाजी के दौरान शून्य के स्कोर पर ही हरियाणा ने अपने दो बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। हिमांशु राणा 67(82) ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। चिंतन गाजा ने गुजरात की तरफ से हरियाणा के तीन विकेट निकाले।
गुजरात के लिए चिराग गांधी ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली। अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। हरियाणा के लिए जयंत यादव ने तीन विकेट निकाले। हर्षल पटेल और अमित मिश्रा को दो-दो विकेट मिले।