×

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुने गए मुंबई के 104 संभावित खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर-पृथ्वी शॉ शामिल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सेशन में रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है लेकिन विजय हजारे ट्राफी आयोजित की जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 31, 2021 3:56 PM IST

भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई के 104 संभावित खिलाड़ियों में चुना गया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा अपनी वेबसाइट पर की है।

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मुंबई की सीनियर टीम की तरफ से डेब्यू किया था। ये 21 साल तेज गेंदबाज पूर्व में नेट्स पर भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी कर चुका है।

शॉ ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वो हालांकि केवल एडीलेड टेस्ट मैच में खेले थे जिसे भारत ने आठ विकेट से गंवाया था।

IPL की वजह से निडर हो चुके हैं भारतीय क्रिकेटर: जॉस बटलर

अर्जुन और शॉ के अलावा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, सिद्धेष लाड, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अरमान जाफर को 104 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी सोमवार से शुरू होने वाले शिविर के लिये टीम में चुना गया है।

एमसीए सेक्रेटरी संजय नायक और ज्वाइंट सेक्रेटरी शाहलाम शेख ने आधिकारिक बयान में कहा, “इन सभी चुने गए खिलाड़ियों को एक फरवरी आठ बजे तक एमसीए की शरद पवार क्रिकेट एकेडमी, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।”

TRENDING NOW

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सेशन में रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित की जाएगी।