×

विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई, बड़ौदा और कर्नाटक की बड़ी जीत

मुंबई की ओर से सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 123 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 30, 2018 6:52 PM IST

कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में विदर्भ को 6 विकेट से हरा दिया। कर्नाटक ने पहले गेंदबाजी करते हुए विदर्भ को 36.2 ओवर में 125 रन पर समेट दिया।

विदर्भ के लिए कप्तान गणेश सतीश ने सर्वाधिक 50, अर्थव तायडे ने 32 और रजनीश गुरबानी ने 16 रन बनाए।

कर्नाटक के लिए कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल ने तीन-तीन, विनय कुमार ने दो और अभिमन्यु मिथुन तथा नवीन एमजी ने एक-एक विकेट लिए।

विदर्भ से मिले 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने 32.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कर्नाटक के लिए कुनैन अब्बास ने नाबाद 35 और श्रेयस गोपाल ने नाबाद 34 रन बनाए। नवीन एमजी ने 23 और अभिषेक रेड्डी ने 19 रन का योगदान दिया।

विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने तीन और रवि जांगिड़ एक विकेट हासिल किए।

बड़ौदा ने रेलवे को 180 रन से रौंदा

ग्रुप-ए के ही एक अन्य मैच में बड़ौदा ने रेलवे को 180 रन से हरा दिया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया औ फिर रेलवे को 24.4 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया।

रेलवे के लिए मनीष राव ने 23 और सौरभ कवाकस्कर ने 17 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से बाबाशफी ने 25 रन पर पांच विकेट चटकाए।

इससे पहले, बड़ौदा ने अदित्य वाघमोड़े के 74, क्रुणाल पांडया के 62 और कप्तान दीपक हुड्डा के 54 रन की मदद से नौ विकेट पर 269 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

रेलवे के लिए मंजीत सिंह और मनीष राव ने तीन-तीन और अमित मिश्रा तथा अविनाश यादव ने एक-एक विकेट लिए।

मुंबई ने हिमाचल को 6 विकेट से हराया

सूर्यकुमार यादव (नाबाद 123) के बेहतरीन शतक की मदद से मुंबई ने ग्रुप-ए मैच में हिमाचल प्रदेश को छह विकेट से हरा दिया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे मुंबई ने 44.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुंबई के लिए यादव ने 103 गेंदों की पारी में 16 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 35 और शम्स मुलानी ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया।

इससे पहले, हिमाचल ने कप्तान प्रशांत चोपड़ा के 86 और ऋिषी धवन के नाबाद 53 रन की बदौलत छह विकेट पर 269 रन का मजबूत स्कोर बनाया। प्रियांशु खंडुरी ने 34 और अंकुश बैंस ने 21 रन बनाए।

TRENDING NOW

मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे और शिवम दुबे ने दो-दो और कप्तान धवल कुलकर्णी तथा शम्स मुलानी ने एक-एक विकेट लिए।