पहले टी20 में हार के बावजूद गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं कप्तान कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वाइजैग टी20 में जसप्रीत बुमराह और मयंक मारकंडे की गेंदबाजी की तारीफ की।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी20 मैच में करीबी हार झेलने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की है। भारत को रविवार को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
कोहली ने मैच के बाद कहा, "गेंदबाजों के प्रयास से बहुत खुश हूं। हमने कभी नहीं सोचा था कि मैच इस स्थिति तक पहुंचेगी। लेकिन बुमराह (जसप्रीत) ने शानदार गेंदबाजी की और वो कभी भी मैच पलट सकते हैं। मयंक (मारकंडे) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।"
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 126 रन का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर सात सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने एक समय एक ही ओवर में दो विकेट आउट कर मैच फंसा दिया था। लेकिन उमेश यादव आखिरी ओवर में 14 रन रोकने में असफल रहे और भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।
कप्तान ने कहा, "विश्व कप से पहले हम राहुल और रिषभ को कुछ समय देना चाहते हैं। राहुल ने वास्तव में अच्छी पारी खेली। हमारी साझेदारी भी अच्छी थी। हम 150 तक पहुंच सकते थे, जो कि इस विकेट पर मैच जिताने वाला स्कोर होता। लेकिन कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने सभी विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और वो जीत के हकदार थे।"
COMMENTS