×

आर. अश्विन बने कचरा, विराट कोहली बने भुवन, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो देखकर आप हंसी को नहीं रोक पाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - October 13, 2016 12:35 PM IST

© AFP
© AFP

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से जीतते हुए आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक स्थान फिर से हासिल कर लिया। इस सीरीज जीत में अश्विन का अभिन्न योगदान रहा और उन्होंने सीरीज में 31 विकेट झटके। अश्विन का दबदबा पूरी सीरीज में रहा। इंदौर टेस्ट में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट निकाले। भारतीय टीम की इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस बीच एक क्रिकेटप्रेमी ने कोहली और अश्विन की तुलना फेमस बॉलीवुड फिल्म लगान के दो प्रमुख किरदारों भुवन और कचरा से की है। वीडियो में अश्विन धड़ाधड़ खिलाड़ियों को बोल्ड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

भारत ने इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सीरीज के पहला मैच कानपुर में खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने 197 रनों से जीता था। दूसरा मैच टीम इंडिया ने कोलकाता में 178 रनों से जीता था। तीसरा मैच इंदौर में खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 321 रनों के भारी अंतर से जीता। भारतीय टीम के टेस्ट में यह रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत है। इसके पहले टीम इंडिया ने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका को 338 रनों के विशाल अंतर से हराया था। टीम इंडिया अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है और इस तरह उके हौंसले बुलंद हैं। आर. अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। जाहिर है कि अश्विन का प्रदर्शन विराट कोहली की कप्तानी में कुछ ज्यादा ही निखरा है।