×

विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा, आरसीबी का प्रैक्टिस सेशन रद्द: रिपोर्ट्स

एलिमिनेटर मैच से पहले दोनों टीमों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 22, 2024 5:00 PM IST

अहमदाबाद. आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की टीम आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस मैच से पहले विराट कोहली की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली की सुरक्षा को खतरा है, जिसकी वजह से आरसीबी की टीम ने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया.

एलिमिनेटर मैच से पहले दोनों टीमों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन पर आतंकी होने का संदेह है,

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि RCB मैनेजमेंट ऐसी स्थिति में कोई खतरा नहीं उठाना चाहता था, इसलिए प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा, वहीं राजस्थान कीटीम के कप्तान संजू सैमसन समेत कई खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए पहुंचे लेकिन इस दौरान सुरक्षा काफी सख्त थी.

नॉकआउट मैच में आरसीबी- राजस्थान रॉयल्स की टक्कर

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की टीम नॉकआउट मैच में आज आमने-सामने होगी. आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में दोनों टीमों की टक्कर होगी, आज हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा.

TRENDING NOW

आरसीबी ने की शानदार वापसी

आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2024 की शुरुआत में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. आऱसीबी ने लगातार छह मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाई. प्लेऑफ से पहले अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी.