×

विराट कोहली- केविन पीटरसन इंस्‍टाग्राम पर करेंगे चर्चा, ये है LIVE आने का समय

केविन पीटरसन इससे पहले रोहित शर्मा के साथ भी इंस्‍टग्राम लाइव कर चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 1, 2020 9:15 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Peterson) गुरुवार शाम को इंस्‍टाग्राम लाइव (Instagram Live) के माध्‍यम से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से बातचीत करेंगे. विराट और पीटरसन ने स्‍वयं इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी.

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के चलते पीटरसन इससे पहले सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन से भी बातचीत कर चुके हैं.

कोहली ने ट्वीट किया, “कल (गुरुवार) शाम को सात बजे मैं अपने दोस्त केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आऊंगा. इस समय क्या हो रहा है और इतने सालों में हम एक दूसरे को कितना जान पाए, इसे कल सुनिएगा.”

TRENDING NOW

कोरोनावायरस के चलते ही क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. ओलंपिक भी एक साल आगे बढ़ा दिया गया है. कोरोनावायरस से संक्रमण के भारत में अबतक 1700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. करीब 40 लोगों की इसके चलते मौत हो चुकी है. दुनिया भर में 40 हजार लोग कोरोनावायरस के चलते दम तोड़ चुके हैं.