×

सैम कॉन्स्टास से भिड़े विराट कोहली, रिकी पोंटिंग का फूटा गुस्सा, कहा- अंपायर और रेफरी को...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, उस समय फ़ील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए, मैदान पर मौजूद हर फील्डर जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 26, 2024, 09:30 AM (IST)
Edited: Dec 26, 2024, 09:32 AM (IST)

Ricky Ponting Slams Virat Kohli: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे टेस्ट मैच में आमने-सामने है. खेल के पहले दिन सैम कॉन्स्टास और उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है. मैच के दौरान पहले सेशन में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास के बीच भिड़ंत देखने को मिली.

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर में कोंस्टास और कोहली के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. कोहली सैम कोंस्टास के कंधे से टक्कर मारते नजर आए जो कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा, जिसके बाद कोहली ने भी रिप्लाई किया. अंपायर को बीच में आकर मामले को शांत करना पड़ा. इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली पर निशाना साधा है.

अंपायर और रेफरी इस पर नजर रखेंगे: पोंटिंग

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने चैनल सेवन पर कॉमेंट्री के दौरान कहा, विराट ने एक पूरी पिच अपने दाईं ओर घुमाई और उस टकराव को भड़काया. उन्होंने कहा, मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी नजर रखेंगे. उस समय फ़ील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए, मैदान पर मौजूद हर फील्डर जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे. उन्होंने आगे कहा, मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है, स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (कोहली) को शायद कुछ सवालों के जवाब देने होंगे.

जब कोहली से भिड़ंत हुई तब कोन्स्टास 27 रन पर थे, कोन्स्टास ने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया.

TRENDING NOW

क्या कहता है नियम ?

आईसीसी की आचार संहिता में कहा गया है, क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क प्रतिबंधित है. खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या उन्हें कंधा मारते हैं, ऐसे में सजा का प्रावधान है. अगर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लगता है कि कोहली की हरकतें लेवल 2 के अपराध के लायक हैं, तो उन्हें तीन या चार डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे