×

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी होंगे टेस्ट क्रिकेट से रिटायर! BCCI ने कहा...

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर पुर्नविचार करने को कहा है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीसीसीआई अभी नहीं चाहता कि कोहली इस फॉर्मेट को अलविदा कहें. अखबार ने अपने सूत्रों से...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 10, 2025 9:06 AM IST

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर पुर्नविचार करने को कहा है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीसीसीआई अभी नहीं चाहता कि कोहली इस फॉर्मेट को अलविदा कहें. अखबार ने अपने सूत्रों से हवाले से कहा, ‘वह अपना मन बना चुके हैं और बोर्ड को बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से अलग हो रहे हैं. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के अहम दौरे से पहले इस फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है.’

कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के ऐलान के कुछ दिन बाद आया है. भारतीय चयनकर्ता अभी कुछ दिन बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए टीम चुनने के लिए मीटिंग करेंगे.

अखबार की खबर कहती है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट में सेंचुरी के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में विचार कर रहे हैं.

अगर कोहली अपना फैसला नहीं बदलते हैं और रोहित संन्यास ले ही चुके हैं तो भारत के पास मिडल-ऑर्डर में अनुभव की कमी हो जाएगी. टीम के पास केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायवसाल टॉप पर रह जाएंगे और ऋषभ पंत मिडल-ऑर्डर में नीचे रह जाएंगे.

इसके साथ ही टीम के पास इन दो अनुभवी बल्लेबाजों के जाने से जो कमी आएगी उसे भर पाना आसान नहीं होगा. कोहली 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने थे और रोहित फरवरी 2022 में टीम के कप्तान बने थे.

यह भी खबर आई थी कि सिलेक्टर्स एक युवा खिलाड़ी को अगले टेस्ट चैंपियनशिप चरण के लिए कप्तान बनाना चाहते हैं. और इसके बाद रोहित ने टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. शुभमन गिल रोहित के बाद कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार हैं.

36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं. और 9230 रन बनाए हैं. और उनका बल्लेबाजी औसत 46.83 का है. बीते पांच साल में उनका बल्लेबाजी औसत बुरी तरह गिरा है. उन्होंने 37 मैचों में 1990 रन ही बनाए हैं.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया दौरे पर कोहली ने 23.75 के औसत से बल्लेबाजी की है. कोहली दौरे पर 8 पारियों में से सात बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हुए.