×

'हुड्डा के लिए थोड़ा मुश्किल पर कोहली उपलब्ध तो उन्हें ही मिलेगा मौका'

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को लगता है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल में दीपक हुड्डा की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। कोहली साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी20 इंटरनैशनल में नहीं खेले थे। भारत ने वह मैच 50 रन के बड़े अंतर से जीता था। कोहली इस समय खराब...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - July 9, 2022 10:40 AM IST

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को लगता है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल में दीपक हुड्डा की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।

कोहली साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी20 इंटरनैशनल में नहीं खेले थे। भारत ने वह मैच 50 रन के बड़े अंतर से जीता था।

कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं हुड्डा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी को लेकर नया सवाल पैदा हो गया है।

हुड्डा ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनैशनल सीरीज में शानदार सेंचुरी भी लगाई थी। टी20 इंटरनैशनल में सेंचुरी लगाने वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।

ईशांत ने जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि अगर विराट कोहली उपलब्ध हैं तो वह टीम का हिस्सा जरूर ही होंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दीपक हुड्डा के साथ थोड़ा तो सही तो नहीं होगा क्योंकि कोहली नंबर तीन पर आएंगे। यह कुछ ऐसा है कि आप कितना भी खुद को समझा लें लेकिन अगर कोहली उपबल्ध हैं, तो वह खेलेंगे।’

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, ‘अक्षर पटेल की जगह पर रविंद्र जडेजा को टीम में आना जाएगा। वह गेंद को दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या की तरह हिट कर सकते हैं।’