×

VIDEO: बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे कोहली, दोस्त ने दिखाया बड़ा सबूत

RCB ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा, दोस्त शलज और उनकी मां का इंटरव्यू है. इ

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 5, 2023 8:54 PM IST

भारत में हर बच्चा क्रिकेटर बनने का सपना देखता है लेकिन पूरा उसी का होता है जो कड़ी मेहनत से सही दिशा में काम करता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं विराट कोहली जो मौजूदा समय में सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली ने बचपन में ही ठान लिया था कि वह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलेंगे और उनका ये सपना साल 2008 में सच भी हो गया. इस बात का खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में हुआ है.

दरअसल, RCB ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा, दोस्त शलज और उनकी मां का इंटरव्यू है. इस वीडियो में उनके बचपन के दोस्त शलज ने बताया कि विराट कोहली ने दोस्त की स्लैम बुक (Slam Book) में बचपन में ही लिख दिया था कि वह भारतीय क्रिकेटर बनना चाहते हैं. वीडियो में इस स्लैम बुक के उस पन्ने को देखा जा सकता है जिसमें विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेटर बनने की ख्वाहिश लिखी थी.

 

आरसीबी की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली के बचपन के दोस्त शलज की मां ने कोहली से जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी किया, जिसमें कोहली ने बचपन में बड़ा आदमी बनने और हिरोइन से शादी करने की बात कही थी. शलज की मां ने इस वीडियो में बताया है कि जब उनका बेटा और विराट कोहली राजकुमार शर्मा की क्रिकेट अकादमी में साथ जाया करते थे, कोहली को उनकी हाथ का खाना पसंद था और वह अपने बेटे के साथ- साथ कोहली के लिए खाना लेकर जाती थीं.

TRENDING NOW

शलज की मां ने बताया कि एक बार मदनलाल क्रिकेट अकादमी में मैच हो रहा था, जहां पर एक ऐड या फिल्म का पोस्टर लगा हुआ था. विराट ने उस पोस्टर को देखकर कहा था कि मैं एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा और किसी हिरोइन से शादी करुंगा.