×

IPL से पहले कोहली को लेकर दीवानगी 7वें आसमान पर, दीवार पर बनाई गई 60 फीट लंबी पेंटिंग

हाल ही में कोहली के शतक से जुड़ा एक सवाल 9वीं क्लास के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में पूछा गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 26, 2023 11:54 AM IST

विराट कोहली के फैन भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मौजूद है. यहां तक की पाकिस्तान में भी. अब जब IPL का आगाज होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं तो फैंस की दीवानगी अलग ही लेवल पर देखने को मिल रही है. IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होना हैं और उससे पहले तेलंगाना के खम्मम में फैंस ने दीवार पर कोहली की 60 फीट पेंटिंग ही बना डाली जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है.

 

ये पहली बार नहीं है जब कोहली को लेकर फैंस की दीवानगी इस हद तक देखने को मिली है. हाल ही में कोहली के शतक से जुड़ा एक सवाल 9वीं क्लास के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में पूछा गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

प्रश्न पत्र मे जिस शतक के बारें में पूछा गया वो कोहली के बल्ले से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सुपर-4 मैच के दौरान आया था. कोहली का ये 71वां शतक था. इसी शतक पर प्रश्व पत्र में छात्रों से 100-120 शब्दों में पैराग्राफ लिखने को कहा गया था.

 

IPL में कोहली पहले सीजन से RCB के साथ जुड़े हैं लेकिन अभी तक अपनी टीम को खिताब नहीं जिता सके हैं. इस बार उनकी नजरें अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने पर लगी होंगी. IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है जिसमें पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और 4 बार की चैंपियन चन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा. वहीं, RCB अपने अभियान का आगाज 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु में करेगी.

TRENDING NOW

RCB स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टोप्ले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।