×

सहवाग बोले- दिनेश कार्तिक को बाहर कर मिले राहुल को टीम में जगह

भारत को आज रात साढ़े आठ बजे से आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - June 27, 2018 3:54 PM IST

भारतीय टीम को आज आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहला टी-20 मुकाबला खेलना है। ये दूसरी बार होगा जब भारत और आयरलैंड की टीम टी-20 में आपस में भिड़ेंगी। आखिरी बार जून 2010 में भारत और आयरलैंड के बीच आईसीसी टी-20 विश्‍व कप में आपस में भिड़ी थी। तीन महीने लंबे इंग्‍लैंड दौरे पर निकली भारत की टीम को पहले आयरलैंड में दो टी-20 मैच खेलने हैं। जाहिर तौर पर भारतीय टीम जीत के साथ ही अपने इस दौरे की शुरुआत करना चाहिए। मैच से पहले कप्‍तान विराट कोहली और कोच रवि शास्‍त्री की मुश्किलें कुछ कम नहीं हुई हैं। बैटिंग आर्डर को लेकर अभी भी टीम में कंफ्यूजन का दौर जारी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virender-sehwag-shares-funny-photo-with-fans-on-instagram-722649″][/link-to-post]

विराट कोहली की मुश्किलें इस बात को लेकर है कि आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए लगातार रन बनाने वाले केएल राहुल को टीम में कहा फिट किया जाए। शिखर धवन और रोहित शर्मा से अाेपनिंग कराई जाए या फिर राहुल को मौका दिया जाए।

TRENDING NOW

एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पूर्व विस्‍फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर धवन- रोहित की जोड़ी अच्‍छा कर रही है। राहुल को नंबर तीन पर जगह मिलनी चाहिए। दिनेश कार्तिक को बाहर कर राहुल को टीम में शामिल किया जाए। कप्‍तान कोहली खुद चार नंबर पर आए जबकि धोनी को कोहली के बाद पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करनी चाहिए। सहवाग ने कहा, “धोनी के उपर खेलने आने से टीम को नई मजबूती मिलेगी।”