×

वीरेंद्र सहवाग की बड़ी भविष्यवाणी, यह चार टीमें विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी

वीरेंद्र सहवाग ने फाइनल को लेकर भी अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि कंडीशन को देखते हुए...

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 28, 2023 9:33 AM IST

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पांच अक्टूबर से आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट की शुरूआत होगी. पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी. भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत आठ अक्टूबर से करेगी. भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. विश्व कप का शेड्यूल आते ही टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. इसके अलावा उन्होंने फाइनल को लेकर भी बड़ा दावा किया है.

वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच  सकती है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेते हैं. अच्छे ट्रैक पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, इन दोनों देशों के प्लेयर सीधे बल्ले से खेलते हैं,  हालांकि टर्निंग ट्रैक पर उन्हें परेशानी होती है. फाइनल को लेकर सहवाग ने दावा करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तुलना में उपमहाद्वीप की टीम खिताब जीतने की ज्यादा दावेदार है.

यह भी पढ़ें:

World Cup 2023: कब, कहां और किस फॉर्मेट में खेला जाएगा वर्ल्ड कप, जानें शेड्यूल से जुड़ी 5 बड़ी बातें

बता दें कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल का मंगलवार को ऐलान किया गया, इस कार्यक्रम में आईसीसी सीईओ, बीसीसीआई सचिव के अलावा दिग्गज मुरलीधरन के अलावा वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे. सहवाग ने इस इवेंट के दौरान यह भविष्यवाणी की है.

यह भी पढ़ें:

ICC World Cup 2023: अगर बारिश ने सेमीफाइनल-फाइनल में डाला खलल तो क्या होगा? यहां जानें

TRENDING NOW

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15  नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता में होगा. सेमीफाइनल मैच को लेकर रिजर्व डे भी रखा गया है.