×

Champions Trophy 2025: 'वाह, अंग्रेज की औलाद', हरभजन ने हिंदी कॉमेंट्री की आलोचना करने वाले को खूब सुनाया

पूर्व भारतीय फ स्पिनर हरभजन सिंह ने हिंदी कॉमेंट्री की आलोचना करने पर एक एक्स यूजर को खूब सुनाया है. उन्होंने उस यूजर को अपनी भाषा का सम्मान करने की सलाह दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 25, 2025 11:02 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर एक यूजर पर नाराजगी जाहिर की है. हरभजन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक यूजर को हिंदी कॉमेंट्री की आलोचना करने पर खूब खरी-खोटी सुनाई है. इस यूजर ने हिंदी कॉमेंट्री को ‘बकवास’ बताया था.

हरभजन सिंह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हिंदी कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. इस टीम में कई पूर्व क्रिकेटर जैसे संजय मांजरेकर, वकार यूनिस, सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा शामिल हैं. हरभजन को यूजर का यह कॉमेंट पसंद नहीं आया. 44 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर ही यूजर की खूब आलोचना की.

हरभजन ने लिखा, ‘वाह अंग्रेज की औलाद… लानत है तुम पर अपनी भाषा बोलने और सुनकर फख्र महसूस होना चाहिए.’

हरभजन ने दिसंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 707 विकेट हासिल किए. वह इस लिस्ट में अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे नंबर पर हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद हरभजन कॉमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं. इसके साथ ही उनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर हव क्रिकेट से जुड़ी बातें करते हैं.

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान इस दौड़ से बाहर हो गई हैं.

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप ए का पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतेहारेटाईनो-रिजल्टपॉइंट्सनेट रनरेट
न्यूजीलैंड220004+0.863
भारत220004+0.647
बांग्लादेश202000-0.443
पाकिस्तान202000-1.087

कैसा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पॉइंट्स टेबल ग्रुप बी

टीममैचजीतेहारेटाईनो-रिजल्टपॉइंट्सनेट रनरेट
साउथ अफ्रीका110002+2.140
ऑस्ट्रेलिया110002+0.475
इंग्लैंड101000-0.475
अफगानिस्तान101000-2.140