×

Practice Match: मैक्सवेल के शतक और स्टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीता कमिंस इलेवन

एरोन फिंच इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 249 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 31, 2020 4:57 PM IST

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की शतकीय पारी और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पैट कमिंस इलेवन (Pat Cummins XI) ने इंग्लैंड दौरे पर खेले गए एकमात्र 50 ओवर के प्रैक्टिस मैच में एरोन फिंच इलेवन (Aaron Finch XI) को 2 विकेट से पराजित किर दिया।

Happy Birthday Javagal Srinath: भारत का इकलौता पेसर जिसके नाम वनडे में है विकेटों की ‘ट्रिपल’ सेंचुरी

साउथैम्प्टन के रोज बाउल में फिंच इलेवन की ओर से रखे गए 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमिंस इलेवन टीम ने मैक्सवेल (108) के शतक और स्टोइनिस (87) के अर्धशतक की मदद से 41.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। मैक्सवेल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 114 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के लगाए वहीं स्टोइनिस ने 71 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के जड़े। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 8 रन बनाए।

फिंच इलेवन की ओर से अनुभवी ऑफ स्पिनर नेथन लियोन (Nathan Lyon)  ने सबसे अधिक 3 जबकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने दो विकेट लिए।

इंग्लैंड में बायो ‘इन-सिक्योर’ बबल में खेल रही है पाकिस्तान टीम : शोएब अख्तर

इससे पहले फिंच इलेवन (Finch XI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 249 रन बनाए। फिंच इलेवन की ओर से एंड्रू टाई (Andrew Tye) ने सबसे अधिक 59 रन की पारी खेली जबकि डेविड वॉर्नर (David Warner) 34 रन बनाकर आउट हुए। डेनियल सम्स ने 28 रन का योगदान दिया वहीं मिशेल स्टार्क 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्नस लाबुशेन के बल्ले से 21 रन निकले।

TRENDING NOW

कमिंस इलेवन की ओर से स्टोइनिस ने 4 जबकि पैट कमिंस और एडम जंपा ने दो दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां उसे तीन मैचों की टी20 श्रृंखला चार सितंबर से खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।