×

यह क्रिकेट नहीं, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के बीच मैदान के बीच हाथापाई- अंपायरों की भी नहीं सुनी

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच बहस आम बात है. लेकिन यह तो बात हाथ से निकल गई. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश क्रिकेटर्स के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई. खिलाड़ियों को समझाने की अंपायर्स ने बहुत कोशिश की. लेकिन मामला संभला नहीं. अब रेफरी की रिपोर्ट के बाद कोई फैसला लिया जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 29, 2025 7:05 AM IST

ढाका: यह क्रिकेट नहीं है… बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के इमर्जिंग प्लेयर्स के बीच चार दिन के एक मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. बांग्लादेश के रिपन मंडल (Ripon Mondal) और साउथ अफ्रीका के त्शेप्तो न्तुली (Tshepto Ntuli) के बीच मामला बिगड़ते-बिगड़ते बहुत आगे निकल गया. बुधवार को ढाका में मुकाबले के दौरान दोनों खिलाड़ी अपनी मर्यादा भूल गए. दोनों धक्का-मुक्की पर उतर गए.

कहां से शुरू हुआ झगड़ा

मामला तब शुरू हुआ जब रिपन ने न्तुली की गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद गेंदबाज जब रिपन अपने साथी बल्लेबाज की ओर बढ़ रहे थे तब न्तुली और उनके बीच नजरें मिलीं. न्तुली इस बीच बल्लेबाज की ओर बढ़े. इस बीच दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई. और फिर बात बढ़ गई. एक अंपायर ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने इसे नहीं सुना. इस बीच दूसरे अंपायर ने भी आकर मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं संभली.

तीन गेंद बाद फिर न्तुली ने आपा खोया

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लिखा कि एक ऑन-एयर कॉमेंटेटर ने कहा, ‘यह बहुत ज्यादा है. इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. आमतौर पर हम क्रिकेट के मैदान पर जुबानी बहस देखते हैं. लेकिन हम हाथापाई नहीं देखते. न्तुली ने एक वक्त पर रिपन के हेलमेट पर मारा.’

किसी तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच-बचाव की वजह से मामला शांत करवाया गया. लेकिन इसके तीन गेंद बाद ही रिपन ने एक गेंद को डिफेंस किया जो न्तुली के पास गई. इस साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने गेंद को उठाया और गेंद को थ्रो किया. रिपन किसी तरह सही वक्त पर बल्ला लाने में सफल रहे और खुद को बचा लिया. क्रिकइंफो की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि मैच रैफरी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे. और इसके बाद उम्मीद है कि दोनों बोर्ड किसी तरह का आगे का ऐक्शन लेंगे.

वनडे सीरीज में हुई थी लड़ाई…

इस दौरे पर यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले वनडे सीरीज के दौरान भी ऐसा कुछ हुआ था. तब भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच ऐसा मामला देखने को मिला था. साउथ अफ्रीका के एंडिल सिमेलेन (Andile Simelane) और जीशान अलाम (Jishan Alam) को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. और दोनों टीमों के बीच पहला चार दिवसीय मैच ड्रॉ रहा था.