×

VIDEO: कैच लेने के चक्कर में लहूलुहान हुए चमिका करुणारत्ने, 4 दांत भी टूटे

कैंडी फॉल्कन और गॉल ग्लेडिएटर्स के बीच 7 दिसंबर को मुकाबला खेला गया जिसमें कैच लेने क दौरान एक फील्डर लहूलुहान हो गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 8, 2022 6:25 PM IST

श्रीलंका में T20 लीग लंका प्रीमियर लीग (LPL) का 6 दिसंबर से आगाज हो चुका है जिसमें दुनियाभर के कई क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में दूसरे दिन यानी 7 दिसंबर को कैंडी फॉल्कन और गॉल ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें कैच लेने क दौरान एक फील्डर लहूलुहान हो गया। ये घटना उस समय घटी जब गॉल ग्लेडिएटर्स बल्लेबाजी कर रही थी।

दरअसल, कैंडी फाल्कन की ओर से खेल रहे चमीका करुणारत्ने ने कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर एक कैच लपका जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैच लपकने के दौरान गेंद चमिका करुणारत्ने के मुंह पर लगती है और खून निकलने लगता है। हालांकि इसके बावजूद चमिका कैच लपकने में कामयाब रहते हैं। बताया जा रहा है कि कैच लेने के चक्कर में चमिका के चार दांत टूट गए हैं।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गेंद जैसे ही चमिका के मुंह पर लगती है, उनका एक दांत टूटकर मैदान पर गिर जाता है।

TRENDING NOW

टीम डॉयरेक्टर श्याम इंपेट ने बाद में बताया,”चमिका करुणारत्ने के इस दुर्घटना में चार दांत टूट गए और टीम डॉक्टर उन्हें तत्काल सर्जरी के लिए गाॉल ले गई हैं। उनकी हालत स्थिर हैं और वह कैंडी स्टेज के लिए उपलब्ध होंगे।”