×

VIDEO: आयरलैंड T-20 में हार्दिक ने लगाया धोनी का हेलीकॉप्‍टर शॉट

भारत ने पहला मुकाबला आयरलैंड से 76 रन से जीत लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 28, 2018 9:02 PM IST

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में कुछ खास करने का मौका नहीं मिला। सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़ दिए। जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों के लिए कुछ ज्‍यादा कर पाने का स्‍कोप नहीं बचा। आयरलैंड के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में लगातार विकेट निकालकर अच्‍छी वापसी की थी।पांड्या ने महज एक गेंद खेली, जिसपर वो छक्‍का लगाने में कामयाब रहे। 20 ओवर में 208/5 के स्‍कोर पर पांड्या मनीष पांडे के साथ नाबाद पवेलियन लौटे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/sachin-tendulkar-introduces-new-kit-up-challenge-722891″][/link-to-post]

हार्दिक ने लगाया धोनी वाला हेलीकॉप्‍टर शॉट  

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या ने छक्‍के के साथ भारतीय पारी को समाप्‍त किया। पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्‍टर शॉट स्‍टाईल में छक्‍का लगाया। गेंदबाज ने उन्‍हें पैरों के ठीक नीचे यॉर्कर गेंद फेंकी। हार्दिक पांड्या ने धोनी के स्‍टाईल में ही गेंद को पैरों के नीचे से उठाया और गेंद को छक्‍के के लिए सीमा पार पहुंचा दिया। फैन्‍स के बीच पांड्या के ये खतरनाक हेलीकॉप्‍टर शॉट काफी वायरल हो रहा है। 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर कप्‍तान विराट कोहली छक्‍का लगाने के चक्‍कर में बाउंड्री लाइन पर आसान कैच देकर आउट हो गए थे। जिसके बाद जूनियर पांड्या मैदान पर खेलने के लिए आए। उनके पास महज एक गेंद बची थी। जिसपर उन्‍होंने छक्‍का जड़कर सभी का दिल जीत लिया।

भारत ने 76 रन से जीता मैच

TRENDING NOW

भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इस मैच में 208 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज राेे‍हित शर्मा महज तीन रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। शिखर धवन ने भी 45 गेंद पर 74 रन की आतिशी पारी खेली। भारत के 209 रन के लक्ष्‍य के जवाब में आयरलैंड की टीम 132 रन ही बना पाई। भारत ने मुकाबला 76 रन से अपने नाम कर लिया।