This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: हरमनप्रीत ने दिलाई कोहली के कैच की याद, लपका अद्भभुत कैच
एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब का कैच भी कुछ इसी तरह से लपका था।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 15, 2018 6:03 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी-20 लीग में खेल रही हैं।
इस लीग में सिडनी थंडर टीम की ओर से खेल रहीं हरमनप्रीत ने शनिवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ऐसा हवाई कैच पकड़ा जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है।
पढ़ें: बिहार ने मेघालय को दूसरे दिन ही पारी और 71 रन से रौंदा
29 साल की पंजाब की इस खिलाड़ी ने एडिलेड स्ट्राइर्स की सलामी बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा को अपनी बेहतरीन कैच से पवेलियन की राह दिखा दी।
ताहलिया ने पावर प्ले में जल्दी-जल्दी रन बटोरना चाहा। मैच के तीसरे ओवर में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओपनर ताहलिया ने रेने फारेल की लेंथ गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला। लेकिन उस ओर हरमनप्रीत कौर फील्डिंग कर रही थीं। हरमनप्रीत ने गेंद का पीछा करते हुए लंबी डाइव लगाकर दोनों हाथों से ताहलिया का कैच लपक लिया।
WHAT A CATCH! The Harmanpreet Kaur show continues in Hobart!@CommBank | #WBBL04 pic.twitter.com/hRnbIamFgf
— Rebel Women’s Big Bash League (@WBBL) December 15, 2018
ताहलिया उस समय 1 रन बनाकर खेल रही थीं।
विराट कोहली के कैच से हो रही है तुलना
इस समय भारत की पुरुष टीम भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चार मैचों की सीरीज के दूसरे यानी पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब का कैच भी स्लिप में कुछ इसी तरह से पकड़ा था जिसकी जमकर सराहना हुई थी।
“It was meant to happen” – Have another look at THAT catch from Virat Kohli #AUSvIND pic.twitter.com/MZqybK5XwG
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2018
हरमनप्रीत ने 150 के स्ट्राइक रेट से बनाए 33 रन
हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 150 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी टीम की ओपनर राचेल प्रिस्ट ने 46 गेंदों पर 58 रन की नाबाद पारी खेली।
इस मुकाबले को हरमनप्रीत कौर की टीम सिडनी थंडर ने 6 विकेट से अपने नाम किया।
ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 56 रन की पारी खेली थी
हरमनप्रीत कौर ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 26 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 215.38 के स्ट्राइक रेट से 56 रन की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया था। इस मुकाबले को सिडनी थंडर्स ने 28 रन से जीता था। इससे पहले उन्होंने मौजूदा सीजन के पहले मुकाबले में 45 रन बनाए थे।
पढ़ें: ‘वर्ल्ड चैंपियन विंडीज टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज आसान नहीं होगी’
TRENDING NOW
हरमनप्रीत ने महज 24 गेंदों पर 50 रन पूरे किए थे जो इस लीग में दूसरा सबसे तेज अर्धश्तक है।