This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
WATCH: उस्मान ख्वाजा को आउट कर हैरान हो गए जसप्रीत बुमराह, इसकी तो उम्मीद नहीं थी
Jasprit Bumrah Reaction After Taking Usman Khawaja Wicket Went Viral: उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने जो रिएक्शन दिया उससे तो यही लग रहा था कि जैसे वह कह रहे हों कि यार यह क्या हो गया....
Written by Bharat Malhotra
Published: Dec 26, 2024, 01:56 PM (IST)
Edited: Dec 26, 2024, 01:56 PM (IST)

Bumrah Reaction after Usman Khawaja Wicket- जसप्रीत बुमराह अपनी बेहतरीन गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. वह अकसर कमाल की गेंदों पर विकेट लेते हैं. लेकिन भारतीय टीम का यह गेंदबाज उस समय हैरान रह गया जब मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का उस्मान ख्वाजा का विकेट एक शॉर्ट पिच गेंद पर मिल गया. पहले सेशन में बुमराह पर युवा सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्सटस ने कई आक्रमक शॉट खेले थे. लेकिन दूसरे सेशन में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वापसी की.
ख्वाजा का विकेट जरा हटकर था. दूसरे सेशन में यह बुमराह के स्पैल की पहली गेंद थी. यह एक शॉर्ट पिच गेंद थी और ख्वाजा ने इसे पुल करने का प्रयास किया. लेकिन वह गेंद सीधा मिडविकेट पर खड़े केएल राहुल के हाथों में मार बैठे.
इसे भी पढ़ें- सैम कॉन्स्टास से भिड़े विराट कोहली, रिकी पोंटिंग का फूटा गुस्सा, कहा- अंपायर और रेफरी को…
ख्वाजा उस समय 57 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. वह अच्छी तरह सेट दिख रहे थे. लेकिन वह शायद गेंद की धीमी रफ्तार से चकमा खा गए. जब वह गेंद को पुल करने गए तो गेंद उनके बल्ले से बिलकुल निचले हिस्से पर लगी. इस वजह से वह गेंद को टाइम नहीं कर पाए.
WATCH- Bumrah Reaction after Usman Khawaja Wicket
– Bumrah gets Khawaja in the first innings in first Test.
— OP VIN (@vinsaa96) December 26, 2024
– Bumrah gets Khawaja in the first innings in second Test.
– Bumrah gets Khawaja in the first innings in third Test.
– Bumrah gets Khawaja in the first innings in fourth Test. #INDVsAUS #ViratKohli pic.twitter.com/utZABLmOga
इससे पहले ख्वाजा ने भारतीय गेंदबाजी का अच्छी तरह सामना किया. लेकिन यहां तारीफ युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस की भी तारीफ करनी होगी. अपना पहला मैच खेल रहे 19 साल के इस खिलाड़ी ने आक्रमकता के साथ-साथ समझदारी भी दिखाई. पहले स्पैल में बुमराह ने 36 गेंद फेंकी लेकिन ख्वाजा ने सिर्फ 33 गेंदों का ही सामना किया. यानी बुमराह को ख्वाजा को ज्यादा गेंद फेंकने का मौका नहीं मिला. बुमराह ने इस सीरीज में इससे पहले तीन बार ख्वाजा को आउट किया.
ख्वाजा को आउट होने का दुख तो होगा ही. वह अच्छी तरह सेट हो चुके थे. और साथ ही मार्नस लाबुशेन के साथ उनकी साझेदारी भी उपयोगी थी. दोनों ने 89 रन की पार्टनरशिप कर ली थी. बुमराह ने इस साझेदारी का अंत कर भारत को मैच में वापसी करवाई.
कैसा रहा दिन के खेल का हाल
मैच की बात करें तो एक बार फिर बुमराह भारतीय टीम के लिए अकेले योद्धा की तरह ही नजर आए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 पर रन बनाए. इसमें से तीन विकेट बुमराह ने लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सैम कॉन्स्टस 60 रन बनाए. दर्शकों ने भी बुमराह का बहुत साथ दिया. उन्होंने 21 ओवर में 75 रन दिए. फैंस भी ‘बूम बूम बुमराह’ का शोर भी सुनाई दिया.
इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द रहे ट्रेविस हेड को इस बार बुमराह ने जमने नहीं दिया. वह खाता भी नहीं खोल पाए और पारी के 67वें ओवर में बोल्ड हो गए. अगले ओवर में बुमराह ने मिशेल मार्श को आउट किया. मार्श ने चार रन बनाए.
पहले दो सेशन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा जिसके लिए ख्वाजा और कोंस्टास के अलावा मार्नस लाबुशन (145 गेंद में 72 रन ) और स्टीव स्मिथ (111 गेंद में नाबाद 68 रन ) ने हाफ सेंचुरी लगाई.
TRENDING NOW
आखिरी सत्र बुमराह का रहा जिन्होंने भारत की मैच में वापसी कराई. बुमराह के अब सीरीज में 24 विकेट हो गए हैं. दूसरे छोर से उन्हें मोहम्मद सिराज से बिल्कुल मदद नहीं मिली जिन्होंने 15 ओवर में 69 रन दे डाले और कोई विकेट नहीं मिली. आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 12 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिये. वहीं आकाश दीप ने 19 ओवर में 59 रन देकर एक विकेट चटकाया. रविंद्र जडेजा भी महंगे साबित हुए जिन्होंने कोंस्टास का विकेट लेने के बावजूद 14 ओवर में 54 रन दिए.