×

Watch: सिराज की पंजा तोड़ यॉर्कर ने उड़ाए शाहरुख खान के होश, जड़ से उखाड़ फेंका मिडिल स्टंप

शाहरुख खान 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेलकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. सिराज ने कमाल की यॉर्कर गेंद से शाहरुख खान का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 28, 2024 5:30 PM IST

IPL 2024 के 45वें मैच में मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया. सिराज ने शाहरुख खान को कमाल की यॉर्कर गेंद से पवेलियन का रास्ता दिखाया. सिराज ने सटीक यॉर्कर एकदम जड़ में डाली जो एंगल के साथ आई. इस गेंद को शाहरुख मिड विकेट के ऊपर से खेलने गए लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच में से निकल गई. गेंद जड़ में पड़ने के बाद मिडिल स्टंप को उखाड़ती चली गई. एक पल के लिए शाहरुख को अपने बोल्ड होने पर यकीन ही नहीं हुआ. विकेट मिलने के बाद सिराज ने रोनाल्डो अंदाज में सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर अब सिराज की शानदार यॉर्कर गेंद का वीडियो वायरल हो रहा है.

मोहम्मद सिराज ने शाहरुख तो उस वक्त अपना शिकार बनाया जब वह आरसीबी के लिए खतरनाक होते जा रहे थे. शाहरुख ने महज 24 गेंदों पर छक्के से अपनाअर्धशतक पूरा किया. इस मैच में आशीष नेहरा ने कप्तान शुभमन गिल के सस्ते में आउट होने के बाद शाहरुख को प्रमोट कर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भेजा और शाहरुख ने आते ही चौकों-छक्कों की बारिश शुरू कर दी.

शाहरुख ने 3 चौके और 5 छक्कों के दम पर अपना पहला IPL अर्धशतक जड़ा. हालांकि इसके बाद 15वें ओवर में पहली ही गेंद पर शानदार यॉर्कर गेंद से सिराज ने शाहरुख को चलता कर दिया. अगर शाहरुख थोड़ी देर और मैदान पर टिक जाते तो आरसीबी के गेंदबाज दवाब में आ जाते. शाहरुख के रुप में 131 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को तीसरा बड़ा झटका लगा.

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 45वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तीन विकेट पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया. गुजरात की टीम के लिए साई सुदर्शन 49 गेंद में 84 रन का योगदान दिया. शाहरुख खान ने 30 गेंद में 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. सिराज, मैक्सवेल और स्वप्निल को 1-1 सफलता मिली.

TRENDING NOW