×

AUS vs IND: यह क्या कर बैठे शुभमन गिल, तोहफे में दे दिया ऑस्ट्रेलिया को विकेट

सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल अच्छी शुरआत के बाद भी आउट हो गए. उन्होंने 20 रन बनाए लेकिन इसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे. गिल लंच से जरा सा पहले आउट हो गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 3, 2025 8:20 AM IST

शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. लेकिन सिडनी में सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के लिए गिल अंतिम 11 में शामिल हुए. शुक्रवार, 3 जनवरी को भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने खुद को इस मैच से बाहर रखा. और गिल उनकी जगह टीम में आए. पहला सेशन समाप्त होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन था. और तीसरा और आखिरी विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. गिल ने एक तरह से अपना विकेट असल में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को तोहफे में ही दिया.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. बोर्ड पर 17 रन ही थे जब दोनों ओपनर पविलियन लौट चुके थे. केएल राहुल ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर सैम कॉन्सटस को कैच दिया. वहीं यशस्वी जायसवाल को स्कॉट बोलैंड ने स्लिप में कैच करवाया. विराट कोहली लकी रहे कि उन्हें पहली गेंद पर ही जीवनदान मिला. इसके बाद गिल और कोहली ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने भारतीय स्कोर को 50 के पार तक पहुंचाया.

ऐसे वक्त पर जब लगने लगा था कि लंच तक भारत के दो ही विकेट गिरे रहेंगे गिल ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद कोई भारतीय फैन नहीं कर रहा होगा. ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन गेंदबाजी कर रहे थे. लंच में अभी थोड़ा समय बचा था. और भारतीय बल्लेबाज की पूरी कोशिश थी कि यह सेशन का आखिरी ओवर बने. इसके लिए गिल जो बन सकता था वह कर रहे थे. वह पिच के बीच में जाकर टैप कर रहे थे. गेंद खेलने के बाद समय ले रहे थे. यह सब नियम के अंदर ही था. लेकिन आखिरी गेंद खेलने से पहले वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से छोटी सी बहस में भी उलझे.

लायन के ओवर की आखिरी गेंद थी. लायन ने आगे निकलकर गेंद को खेलना चाहा. गेंद की रफ्तार थोड़ी तेज थी. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में स्टीव स्मिथ ने एक आसान सा कैच लपका. गिल ने 64 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाए. भारत को जहां सेशन दो विकेट पर समाप्त करना था वह तीन विकेट पर 57 रन हो गया.