×

VIDEO: धरी की धरी रह गई शानदार फॉर्म, देखें कैसे मदुशंका की गोली गेंद ने बिखेर दिए कोहली के स्टंप्स

IND vs SL: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सारी उम्मीदें उस समय धरी की धरी रह गईं जब वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - September 6, 2022 11:03 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप में पहले ही मैच से बेहतरीन लय में नजर आए। लीग स्टेज के दूसरे मुकाबले में हांगकांग और सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल के अर्धशतक ने कोहली ने बेहतरीन फॉर्म की तस्दीक भी कर दी। लेकिन भारत के तीसरे मैच में कोहली की फॉर्म को लेकर सारी उम्मीदें उस समय धरी की धरी रह गईं जब वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

केएल राहुल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर आए। कोहली ने तीन गेंदों का संभलकर सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके। तीसरे ओवर में दिलशान मधुशंका ने चौथी गेंद मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ फेंकी जिसे कोहली स्लॉग करने गए। मधुशंका की गोली की रफ्तार से आई ये गेंद कोहली के बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे स्‍टंप्‍स से जा टकराई। इस तरह डंडे बिखरने के बाद कोहली और दर्शक दोनों हैरान रह गए।

TRENDING NOW

श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 4 ओवर के कमाल के स्पेल में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस शानदार गेंदबाजी के चलते भारत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सका। मदुशंका के अलावा चमिका और शनाका ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।