×

VIDEO: मोईन अली की फिरकी में फंसे कैमरन ग्रीन, बोल्ड होने के बाद रह गए हैरान

कैमरन ग्रीन ने 38 रन की पारी खेली, उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 17, 2023 10:31 PM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच में दो साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे मोईन अली का मैजिक देखने को मिला. मोईन अली ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर कैमरन ग्रीन को बोल्ड कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 68वें ओवर की पहली बॉल पर मोईन अली ने कैमरन ग्रीन को बोल्ड किया. कैमरन ग्रीन मोईन अली की इस गेंद की टर्न को पढ़ने में नाकामयाब रहे और चारों खाने चित्त हो गए. कैमरन ग्रीन ने 38 रन की पारी खेली. ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन की साझेदारी खतरनाक हो रही थी और मोईन अली ने ग्रीन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

यहां देखें वीडियो:

मोईन अली ने अब तक इस मैच में दो विकेट लिए हैं. उन्होंने कैमरन ग्रीन से पहले ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया. हेड 50 रन की पारी खेलकर आउट हुए. मोईन अली ने दो बड़ी साझेदारी को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

TRENDING NOW