×

'हम लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं...', श्रेयस अय्यर ने क्वॉलिफायर-1 में बेंगलुरु से हार के बाद कही बड़ी बात

आईपीएल 2025 के पहले क्वॉलिफायर में पंजाब किग्स की टीम को रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अय्यर निराश जरूर दिखे लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 30, 2025 11:37 AM IST

मुल्लांपुर: पंजाब किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लीग स्टेज पर सबसे ऊपर रही. टीम ने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन गुरुवार, 29 मई को खेले गए पहले क्वॉलिफायर में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 101 रन पर सिमट गई और बेंगलुरु ने 8 विकेट बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली पंजाब की टीम को इतनी बुरी तरह हार की उम्मीद नहीं रही होगी.

बुरी तरह फ्लॉप रही पंजाब की बल्लेबाजी

मुल्लांपुर की इस पिच पर बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और यह सही साबित हुआ. यूं तो यह पंजाब की टीम का घरेलू मैदान था लेकिन इस पर बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पूरा दम दिखाया. पंजाब की टीम 14.1 ओवर ही खेल पाई. और बेंगलुरु को लक्ष्य हासिल करने में सिर्फ 10 ओवर लगे. मैच के बारे में बात करते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं.’

हम इस मुकाबले को याद रखेंगे

श्रेयस से जब पूछा गया कि क्या यह ऐसा दिन था जिसे वह भूलना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं. वह इस मैच को भूलना नहीं चाहते. बल्कि इस मैच से सबक लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर रणनीति बनाई जाएगी और देखा जाएगा कि आखिर गुरुवार के इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने क्या गलती कर दी.

उन्होंने कहा, ‘नहीं यह भूलने वाला दिन नहीं है. बल्कि हम दोबारा ड्राएंग बोर्ड पर जाएंगे. हमने अपनी पारी में कई विकेट खोए. हमें जाकर इस पर काफी चर्चा करनी पड़ेगी.’

रणनीति को अमल में नहीं ला सके

उन्होंने आगे कहा, ‘सच कहूं तो मुझे अपने फैसलों पर कोई संदेह नहीं है. जो भी रणनीति हमने मैदान के बाहर बनाई, जो भी प्लानिंग हमने की- मुझे लगता है कि वे सब बिलकुल सही थीं. बस, हम उन्हें मैदान पर अमल में नहीं ला सके. मैं गेंदबाजों को भी दोष नहीं दे सकता. यह वाकई बहुत छोटा स्कोर था. हमने अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम करना होगा, खास तौर पर इस विकेट पर.’

हालात के हिसाब से खेलना होगा

अय्यर ने मुल्लांपुर की इस तेज और उछालभरी पिच के बारे में भी बात की और कहा कि वह परिस्थितियों का बहाना नहीं बनाना चाहेंगे. पंजाब के बल्लेबाज सीम और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए. वह इस सीजन में अपने सबसे छोटे स्कोर पर ही सिमट गए. यह आईपीएल के प्लेऑफ में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे छोटा स्कोर था.

TRENDING NOW

अपनी बात खत्म करते हुए पंजाब के कप्तान ने कहा, ‘जितने भी मैच हमने यहां खेले सब पर उछाल में उतार-चढ़ाव था. हम यह बहाना नहीं दे सकते क्योंकि हम प्रफेशनल क्रिकेटर हैं और आखिरकार हमें परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करनी होगी. और हमें इसका जवाब देना होगा. हम लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं.’